दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

cochin university grants menstruation benefit : केरल में विश्वविद्यालय महिला छात्रों को पीरियड्स राहत प्रदान करेगा - grants menstruation benefit for female students

केरल के कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने छात्राओं को पीरियड्स राहत प्रदान करेगा. इस बारे में जारी आदेश में महिला छात्रों को दो प्रतिशत की अतिरिक्त छूट की स्वीकृति देने की बात कही गई है. cochin university grants menstruation benefit

Cochin University (representational photo)
कोचीन विश्वविद्यालय (प्रतीकात्मक फोटो)

By

Published : Jan 14, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 3:31 PM IST

कोच्चि : केरल के एक विश्वविद्यालय की छात्राएं उपस्थिति की कमी के लिए अतिरिक्त छूट के रूप में पीरियड्स राहत का फायदा उठा सकती हैं. छात्राओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए, यहां के प्रसिद्ध कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) ने प्रत्येक सेमेस्टर में छात्राओं की उपस्थिति में कमी के लिए अतिरिक्त दो प्रतिशत की छूट की मंजूरी दी है. एक स्वायत्त विश्वविद्यालय, सीयूएसएटी में विभिन्न वर्गों में 8000 से अधिक छात्र हैं और उनमें से आधे से अधिक लड़कियां हैं.

संयुक्त रजिस्ट्रार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, 'महिला छात्रों को मासिक धर्म लाभ के अनुरोधों पर विचार करने के बाद, कुलपति ने शैक्षणिक परिषद को रिपोर्ट करने के अधीन, प्रत्येक सेमेस्टर में महिला छात्रों की उपस्थिति में दो प्रतिशत की अतिरिक्त छूट की स्वीकृति देने का आदेश दिया है.' विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से विभिन्न छात्र संघ छात्राओं को मासिक धर्म लाभ दिए जाने के लिए दबाव बना रहे थे.

इस संबंध में एक प्रस्ताव औपचारिक रूप से कुलपति को हाल ही में प्रस्तुत किया गया था. इसे अनुमोदित किये जाने के बाद एक आदेश जारी किया गया. संपर्क करने पर सीयूएसएटी के एक अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक छात्रा के लिए अलग-अलग छूट होगी क्योंकि यह उसकी उपस्थिति पर निर्भर करेगा. अधिकारी ने कहा, 'यह प्रत्येक छात्रा के लिए अलग होगा प्रत्येक छात्रा मासिक धर्म लाभ के रूप में अपनी कुल उपस्थिति के दो प्रतिशत का दावा कर सकती है.'

बता दें कि महिलाओं को हर माह पीरियड्स (मासिक धर्म) के समय काम से छुट्टी मिलें, इस मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है. याचिका में पीरियड्स के समय महिलाओं में एक शख्स को दिल का दौरा पड़ने जितना दर्द होने की बात कही है. याचिका में आगे कहा गया है कि भारत में कुछ कंपनियां है जो पीरियड्स लीव देती हैं. वहीं कुछ राज्य सरकारें भी मासिक धर्म में महिलाओं को छुट्टी देती हैं लेकिन उनकी मांग है कि भारत की हर महिला को पीरियड्स लीव मिले.

ये भी पढ़ें - Menstrual Leave PIL : महिलाओं की इस मांग पर देशभर की नजर, जानें क्या हो सकता है दूरगामी परिणाम

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Jan 14, 2023, 3:31 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details