दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 80 करोड़ रुपये की कोकीन - राजस्व खुफिया निदेशालय

राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 80 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है. जानकारी के मुताबिक इस काम को डीआरआई और एयरपोर्ट कस्टम्स ने साथ में अंजाम दिया है.

हैदराबाद
हैदराबाद

By

Published : May 2, 2022, 10:21 PM IST

हैदराबाद:डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली कि दो अलग-अलग-स्लॉट में हैदराबाद एयरपोर्ट पर 1 मई की रात को कोकीन स्मगल होने वाली है. साझा ऑपरेशन करते हुए डीआरआई और एयरपोर्ट कस्टम ने स्मगलरों से 1 किलो 80 ग्राम कोकीन बरामद की है. जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

हैरानी की बात है कि तंजानिया के शख्स ने 79 कैप्सूल को अपने पेट में निगल लिया था. अधिकारियों ने पूरी जानकारी देते हुए बताया था कि उनको जानकारी मिली थी कि तंजानिया मूल का निवासी 21 अपैल को एमिरेट्स की फ्लाइट से दुबई के रास्ते जोहान्सबर्ग से हैदराबाद पहुंच रहा है. पकड़े गए शख्स से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने इन कैप्सूल्स को निगल लिया था. उसने एयरपोर्ट पर ही 22 कैप्सूल निकाले और तुंरत डॉक्टर की सहायता मांगी.

यह भी पढ़ें- बेहतर सेवाओं के लिए त्रिची एयरपोर्ट हो रहा तैयार, अपग्रेडेशन का काम जारी

इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मेडिकल सुपरविजन में पांच दिन तक रहे इस शख्स ने 57 कैप्सूल और निकाले. इससे कुल 79 कैप्सूल बरामद हुए थे. इस कैप्सूल को टेप लगाकर कवर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details