दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में पहली बार जब्त की गई कोकीन, दो आरोपी गिरफ्तार

भारत में कोकीन का उत्पादन नहीं होता है. यह मुख्य रूप से कोलंबिया, पेरू और बोलिविया जैसे लैटिन अमेरिकी देशों में उत्पादित होता है और संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में इसकी खपत होती है.

ओडिशा में कोकीन जब्त
Cocaine seized

By

Published : Apr 14, 2022, 1:06 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा में पहली बार कोकीन जब्त की गई है. पुलिस ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि अपराध शाखा के विशेष कार्य बल ने मंगलवार को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भुवनेश्वर में राजस्थान के दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 12.12 लाख रुपये मूल्य की 202 ग्राम कोकीन जब्त की गई. बयान के अनुसार, राजस्थान के चूरू और झुंझुनू जिले के रहने वाले दोनों आरोपी भुवनेश्वर के पॉश इलाकों में कोकीन का कारोबार फैलाने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार, एक आरोपी दिल्ली के एक तस्कर से कोकीन खरीदकर राष्ट्रीय राजधानी में बेचता था और इसके बाद उसने ओडिशा की राजधानी में कारोबार फैलाने के लिए भुवनेश्वर में रहने वाले अन्य आरोपी से संपर्क किया. दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बयान में कहा गया है कि भारत में कोकीन का उत्पादन नहीं होता है. यह मुख्य रूप से कोलंबिया, पेरू और बोलिविया जैसे लैटिन अमेरिकी देशों में उत्पादित होता है और संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में इसकी खपत होती है.

यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट : 5 करोड़ की कोकीन के साथ युगांडा की महिला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details