बीजापुर:रविवार को जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए. दोनों जवान कमांडो हैं. यह दोनों जवान कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन बल के हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी सोमवार को दी है.
बस्तर आईजी ने दी जानकारी:बस्तर आई जी सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस को पुसनार और हिरोली गांव क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा IED लगाने की सूचना मिली थी. इस इनपुट पर पुसनार कैंप से DRG, CoBRA बल को रवाना किया गया. IED सर्चिंग के दौरान देर शाम 8 बजे जंगल में छिपे नक्सलियों ने कोबरा बल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए. जवानों के हाथ और पैर में चोट आई हैं. दोनों का इलाज किया जा रहा है. घायल जवानों के नाम नकुल चौधरी और मोहम्मद शाहिद है. इलाके में सर्चिंग की जा रही है.
कब हुई मुठभेड़:बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे यह मुठभेड़ शुरू हुई. एनकाउंटर के कुछ देर बाद नक्सली घने जंगलों की ओर भाग गए. इस मुठभेड़ में घायल दोनों जवानों का बीजापुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. आईजी ने दावा किया है कि एनकाउंटर में तीन नक्सली घायल हुए हैं. उन्हें मौके से भागते हुए देखा गया है.
- Bastar News: नक्सल प्रभावित बस्तर में मोबाइल कनेक्टिविटी ने ऐसे बदल दिया लोगों का जीवन
- Kanker News: दो इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार, 8 किलो का आईईडी और वॉकी टॉकी बरामद
- Sukma News : नक्सली हिड़मा और रमन्ना के गढ़ में कवासी लखमा, गोल्लापल्ली में करोड़ों की दी सौगात
- छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर के रास्ते सिल्वर स्क्रीन पर आएगा पुष्पा 2, फिर कहेगा झुकेगा नहीं...
कांकेर में गिरफ्तार हुए 3 नक्सली: इससे पहले रविवार को कांकेर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया. नक्सलियों के पास से 8 किलो का आईईडी और वॉकी टॉकी बरामद किया गया. इसके अलावा इनके पास से दो हजार के नोट भी बरामद किए गए. गिरफ्तार किए गए तीन नक्सलियों में से दो के ऊपर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.