दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे जहाज के चालक दल के बचाव अभियान में सहयोग किया - इंटरनेशनल सेफ्टी नेट

तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में फंसे एक जहाज के चालक दल के सदस्यों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है. मौसम खराब होने के बीच जहाज अन्नई वेलंकने अरोकिया वेन्निला ने तकनीकी खराबी की सूचना दी थी. उस समय जहाज तूतीकोरिन से करीब 170 समुद्री मील और मालदीव से 230 समुद्री मील की दूरी पर था.

चालक दल के बचाव अभियान में सहयोग किया
चालक दल के बचाव अभियान में सहयोग किया

By

Published : Oct 6, 2021, 9:25 PM IST

चेन्नई : तटरक्षक बल ने कहा कि उसने तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में फंसे एक जहाज के चालक दल के सदस्यों को सफलतापूर्वक बचा लिया है. बता दें कि पोत तमिलनाडु के तूतीकोरिन से मालदीव के लिए रवाना हुआ था और चालक दल में कुल नौ सदस्य थे.

मौसम खराब होने के बीच जहाज अन्नई वेलंकने अरोकिया वेन्निला ने तकनीकी खराबी की सूचना दी थी. उस समय जहाज तूतीकोरिन से करीब 170 समुद्री मील और मालदीव से 230 समुद्री मील की दूरी पर था. जहाज ने संकट संबंधी संदेश भेज कर सहायता का अनुरोध किया था. एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि जहाज से भेजा गया संकट संबंधी संदेश तटरक्षक समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) को पांच अक्टूबर को शाम में मिला था.

इसे भी पढ़ें-खदानों को बंद करने की रूपरेखा को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में कोयला मंत्रालय

एमआरसीसी ने राष्ट्रीय खोज और बचाव सेवा शुरू की तथा खोज और बचाव अभियान में समन्वय के लिए इंटरनेशनल सेफ्टी नेट को सक्रिय किया और इस अभियान में सुबह चालक दल के सभी नौ सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details