पाकुड़ :झारखंड के पाकुड़ जिले के कोलखीपाड़ा गांव में सड़क मरम्मत के दौरान अलकतरा के ड्रम में ब्लास्ट हो गया. ड्रम फटने से वहां मौजूद 6 बच्चे और दो मजदूर झुलस गए. आस-पास के लोगों ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
छोटा कोलखीपाड़ा गांव के पास सड़क पर ब्रेकर बनाने और मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान अलकतरा का ड्रम ज्यादा गर्म हो गया और ब्लास्ट हो गया, जिससे पास में खेल रहे 8 वर्षीय मोनित मुर्मू, 9 वर्षीय मनोज, 13 वर्षीय रतन साह, अन्य तीन बच्चे और काम कर रहे दो मजदूर झुलस गए.