कोलकाता : पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोयला तस्करी मामले (Coal Smuggling Case) में सीबीआई के साथ समानांतर जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी (Abhishek Banerjees wife Rujira) से पूछताछ करेगी. ईडी के अधिकारियों के पास पहले से ही कोयले की तस्करी के एक मामले में 13 करोड़ रुपये के वित्तीय लेनदेन की जानकारी है. ईडी के अधिकारी पहले ही रुजिरा को नोटिस भेज चुके हैं, जिसमें उनसे पेश होने की संभावित तारीख और समय का उल्लेख करने को कहा गया है.
केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक, प्रभावशाली लोगों के बैंक खातों में लाभांश के रूप में बड़ी रकम पहुंची है. हवाला के जरिए उनके बैंक खातों में पैसा जमा किया गया. रुजिरा के जवाब के बाद ईडी के अधिकारी आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे. इस मामले में ईडी पहले ही अभिषेक बनर्जी से नई दिल्ली स्थित एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी, रुजिरा और उनकी बहन मेनका गंभीर से भी पूछताछ की है, जबकि ईडी के अधिकारियों को अंतिम दो लोगों के साथ मिलना अभी बाकी है.