कोलकाता : सीबीआई ने कथित कोयला तस्करी मामले (Coal Smuggling Case) में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी से दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर मंगलवार को पूछताछ की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक महिला समेत सीबीआई के आठ सदस्यों की टीम सुबह करीब साढ़े 11 बजे बनर्जी के हरीश मुखर्जी रोड स्थित आवास शांतिनिकेतन पहुंची. यह दूसरा मौका है जब केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में रूजीरा से पूछताछ की है.
सीबीआई ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल फरवरी में उनसे पूछताछ की थी. उस दिन सीबीआई की टीम के पहुंचने से कुछ क्षण पहले ही, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक के आवास पर गई थी. सीबीआई के अधिकारी ने कहा, हम रुजिरा बनर्जी के जवाबों से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए हम उनसे दोबारा पूछताछ कर रहे हैं.
सीबीआई ने रुजिरा नरूला की बहन मोनिका गंभीर, उनके पति और ससुर से भी पूछताछ की थी. आरोप है कि आसनसोल के निकट कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की पट्टों पर दी गई खदानों में कोयले का अवैध खनन किया गया. सीबीआई के अनुसार, जांच में 1,300 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का संकेत मिला है, जिनमें से अधिकांश पैसा कई प्रभावशाली लोगों के पास गया. जांच में पता चला कि हवाला के जरिए इन प्रभावशाली लोगों के विदेशी बैंक खातों में पैसा जमा कराया गया था.
टीएमसी ने सीबीआई की पूछताछ को राजनीति से प्रेरित बताया
टीएमसी ने कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. टीएमसी ने ट्वीट किया कि राजनीति से प्रेरित केंद्र की यह कार्रवाई बेहद शर्मनाक है. पार्टी ने ट्वीट में कहा, हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के अगरतला पहुंचने के कुछ मिनटों के बाद ही रिमोट से नियंत्रित सीबीआई हरकत में आई. इससे भारतीय जनता पार्टी का डर झलकता है, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं.