दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोयला तस्करी मामला : अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई की पूछताछ, टीएमसी ने बताया राजनीति से प्रेरित - रुजिरा बनर्जी एड न्यूज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा से कोयला घोटाले में सीबीआई पूछताछ कर रही है. सीबीआई मंगलवार को सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंची. टीम में आठ लोग हैं.

RUJIRA BANERJEE IN COAL SMUGGLING CASE
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा नरूला

By

Published : Jun 14, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 10:15 PM IST

कोलकाता : सीबीआई ने कथित कोयला तस्करी मामले (Coal Smuggling Case) में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी से दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर मंगलवार को पूछताछ की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक महिला समेत सीबीआई के आठ सदस्यों की टीम सुबह करीब साढ़े 11 बजे बनर्जी के हरीश मुखर्जी रोड स्थित आवास शांतिनिकेतन पहुंची. यह दूसरा मौका है जब केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में रूजीरा से पूछताछ की है.

सीबीआई ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल फरवरी में उनसे पूछताछ की थी. उस दिन सीबीआई की टीम के पहुंचने से कुछ क्षण पहले ही, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक के आवास पर गई थी. सीबीआई के अधिकारी ने कहा, हम रुजिरा बनर्जी के जवाबों से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए हम उनसे दोबारा पूछताछ कर रहे हैं.

सीबीआई ने रुजिरा नरूला की बहन मोनिका गंभीर, उनके पति और ससुर से भी पूछताछ की थी. आरोप है कि आसनसोल के निकट कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की पट्टों पर दी गई खदानों में कोयले का अवैध खनन किया गया. सीबीआई के अनुसार, जांच में 1,300 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का संकेत मिला है, जिनमें से अधिकांश पैसा कई प्रभावशाली लोगों के पास गया. जांच में पता चला कि हवाला के जरिए इन प्रभावशाली लोगों के विदेशी बैंक खातों में पैसा जमा कराया गया था.

टीएमसी ने सीबीआई की पूछताछ को राजनीति से प्रेरित बताया
टीएमसी ने कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी से पूछताछ को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. टीएमसी ने ट्वीट किया कि राजनीति से प्रेरित केंद्र की यह कार्रवाई बेहद शर्मनाक है. पार्टी ने ट्वीट में कहा, हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के अगरतला पहुंचने के कुछ मिनटों के बाद ही रिमोट से नियंत्रित सीबीआई हरकत में आई. इससे भारतीय जनता पार्टी का डर झलकता है, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं.

पढ़ें- कोयला घोटाला : ममता की बहू रुजिरा से सीबीआई ने की पूछताछ

अभिषेक बनर्जी फिलहाल त्रिपुरा में आगामी उपचुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए गए हैं. सीबीआई ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल फरवरी में भी रुजिरा से पूछताछ की थी. टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, यह भाजपा के राजनीतिक प्रतिशोध के अलावा और कुछ नहीं है. जिस दिन अभिषेक त्रिपुरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं, सीबीआई उनकी पत्नी से पूछताछ करने के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है. यह कोई संयोग नहीं है.

हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ये पूरी तरह से निराधार हैं और सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है. भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, भाजपा का सीबीआई जांच से कोई लेना-देना नहीं है. टीएमसी के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं.

इससे पहले ईडी ने तृणमूल के अखिल भारतीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी से नई दिल्ली में पूछताछ की थी. उनसे कोयला तस्करी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मूल रूप से पूछताछ की गई थी. वहीं, दिल्ली में कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने अभिषेक और रुजीरा को तलब किया था.

पढ़ें-बंगाल कोयला तस्करी घोटाला : सीएम ममता की बहू रुजिरा से ईडी करेगी पूछताछ

Last Updated : Jun 14, 2022, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details