धनबाद :झारखंड के धनबाद (Dhanbad of Jharkhand) निरसा में हुई चाल धंसने की घटना में अब तक कुल 6 शवों को निकाला गया है जबकी एक महिला जीवित निकली है, आनन फानन में उसे धनबाद रेफर किया हैं. यहां मौके पर जिला प्रशासन स्थानीय पुलिस एवं इस रियल के सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. धनबाद में खदान हादसा को लेकर ग्रामीण खौफ में हैं और प्रशासन सकते में है. स्थानीय लोग कोलियरी प्रबंधन को इस घटना के लिए (Responsible for this incident to the colliery management) जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र गोपीनाथपुर ओसीपी में सुबह-सुबह अवैध उत्खनन में चाल धंसने की खबर है. जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत की खबर है. जबकि 5 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. ओसीपी के आस पास बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो गए हैं. वही घटना को देखते हुए मुगमा एरिया प्रबंधन द्वारा जेसीबी लगा कर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. ओसीपी में जलजमाव के कारण जेसीबी को मलबा हटाने में काफी परेशानी हो रही है.