लखनऊ: राजधानी की एक नामचीन नीट कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर ने पहले तो छात्रा पर बुरी नजर डालते हुए अश्लील हरकते शुरू की. इसके बाद दबाव डालते हुए छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. पीड़ित छात्रा ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया जाएगा.
नामचीन कोचिंग में पढ़ती है छात्रा: हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, राजधानी की रहने वाली युवती ने शहर के एक नामचीन मेडिकल कोचिंग सेंटर नीट की तैयारी करने के लिए एडमिशन लिया था. इसी कोचिंग में शाहे फैजल नाम के फिजिक्स, बॉयलॉजी और केमेस्ट्री पढ़ाने वाले टीचर की पीड़िता पर बुरी नजर पड़ गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि टीचर फैजल बीते एक माह से उसे गलत तरीके से छू रहे थे, जिसका वह पुरजोर विरोध करती थी. इस पर टीचर उसे धमकाते थे.
एक माह से छू रहा था टीचर: पीड़िता ने बताया कि एक माह से लगातार टीचर उसे गलत तरीके से छू रहे थे, लेकिन हद तब हो गई जब वो कुछ दिन से उससे कहने लगे कि तुम पढ़ाई में कमजोर हो, तुम्हें एक्ट्रा क्लास की जरुरत है इसीलिए तुम अकेले में मिलो और अपने डाउट क्लीयर करो. तुमको मैं NEET क्लीयर करने के तरीके बताऊंगा. तुम अगर मेरी बात मानोगी तो तुमको मैं नीट क्लीयर करा दूंगा और कोचिंग के बाद रुक कर डाउट क्लीयर करने पर जोर देता था.