कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक कोचिंग छात्र की सुसाइड का मामला (coaching student suicide in Kota) सामने आया है. नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने हॉस्टल के रूम में ही आत्महत्या कर ली. इसके बाद जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. छात्र अनिकेत उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का निवासी था और कोटा में निजी कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (नीट यूजी) की तैयारी कर रहा था.
अनिकेत जवाहर नगर इलाके के एक हॉस्टल में रह रहा था. हॉस्टल संचालक दीपक ने बताया कि अनिकेत के भाई का फोन वार्डन के पास आया था. भाई ने बताया कि अनिकेत काफी समय से फोन नहीं उठा रहा है. इस पर जब वार्डन अनिकेत के कमरे में पहुंची तो पता चला कि अनिकेत ने आत्महत्या कर ली है. इस दौरान अन्य छात्र भी एकत्र हो गए. पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि जानकारी पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. अनिकेत के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. 10 दिन पहले भी एक ही दिन में 4 कोचिंग छात्रों की खुदकुशी की घटना सामने आई थी.