दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Student suicide case in Kota: यूपी से कोटा में कोचिंग करने आए छात्र ने की आत्महत्या - छात्र ने की आत्महत्या

यूपी के रामपुर से कोटा में कोचिंग करने आए एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मृतक छात्र के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है.

Coaching Student from UP committed suicide in Kota
Student suicide case in Kota: यूपी से कोटा में कोचिंग करने आए छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 3, 2023, 3:59 PM IST

कोटा. उत्तर प्रदेश के रामपुर से कोटा में कोचिंग करने आए कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. यह कोचिंग छात्र 4 अप्रैल को कोटा आया था. वह यहां मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी एक निजी कोचिंग संस्थान से कर रहा था.

गुरुवार सुबह उसके पिता ने हॉस्टल संचालक को जानकारी दी कि उनका बेटा फोन नहीं उठा रहा है. ऐसे में पहले अन्य छात्रों ने उसका दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद केयरटेकर और अन्य छात्रों ने मिलकर दरवाजे को तोड़ा, तब छात्र सुसाइड की अवस्था में मिला. उन्होंने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

पढ़ें:संदिग्ध मृत मिले कोचिंग छात्र के परिजन पहुंचे कोटा, कहा-बच्चे के साथ कुछ भी गलत हुआ तो सामने आना चाहिए

विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि घटना रोड नंबर 1 पर स्थित हॉस्टल में हुई. उसकी जानकारी पुलिस को सुबह 11 बजे के आसपास पुलिस को मिली है. मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी मनजोत सिंह छाबड़ा है. जिसकी उम्र 18 साल के आसपास है. उसके परिजनों को इस सुसाइड के बारे में जानकारी दे दी गई है. परिजनों के कोटा आने पर छात्र का पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द किया जाएगा. इसके साथ ही इस मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जाएगा.

पढ़ें:NEET Student Death Case : हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, पिता बोले- बेटे की मौत का वीडियो देख पाऊं इतनी हिम्मत नहीं

सीआई भारद्वाज ने यह भी बताया कि मनजोत के कमरे में एक सुसाइड नोट की दीवार से चस्पा हुआ मिला है. जिस पर लिखा हुआ है कि ’मैं अपनी मर्जी से यह सुसाइड कर रहा हूं, किसी को भी इस मामले में परेशान नहीं किया जाए.’ इस मामले में सामने आ रहा है कि मनजोत सिंह ने संभवत देर रात ही आत्महत्या कर ली, क्योंकि वह काफी देर से अपने परिजनों का फोन नहीं उठा रहा था. आपको बता दें कि कोटा में साल 2023 में अब तक 19 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. इन आत्महत्याओं के अलग-अलग कारण सामने आए हैं. जिनमें कुछ में पढ़ाई का तनाव, माता-पिता का प्रेशर, पढ़ाई में पिछड़ना, अफेयर व पारिवारिक तनाव सहित कई कारण सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details