सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहे छात्र नितिन फौजदार ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र भरतपुर जिले के नदबई इलाके का रहने वाला था. वह सीकर के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता था. उसकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक छात्रा के परिवार को सूचना दे दी गई है.
उद्योग नगर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. एसएचओ सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने निजी छात्रावास में आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र नितिन फौजदार सीकर के एक कोचिंग में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. शनिवार दोपहर को जब उसका साथी कोचिंग से कमरे पर आया, तब पता चला कि नितिन ने आत्महत्या कर ली.