पटना :बिहार स्थित नालंदा के राजगीर तिलैया रेल खंड पर अचानक कोयला से लदी मालगाड़ी पलट गयी. मालगाड़ी के 16 बोगी पटरी से उतरने की खबर है. घटना राजगीर तिलैया रेलखंड के राजगीर थाना के नेकपुर गांव के समीप घटी.
मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस मामले में रेलवे प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बाद ट्रेन परिचालन बाधित हो गई. कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया.
राजगीर में पटरी से उतरी मालगाड़ी हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया है. डब्बे के पलटने के बाद उसमें भरे कोयले खेतों में छिटके हुए हैं. जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचने की तैयारी में हैं. अभी पलटे हुए डब्बे को हटाने और रूट क्लियर करने का काम शुरू नहीं किया गया है.
पढ़ें - अफगानिस्तान में भारत का 'ऑपरेशन देवी शक्ति'
घटना को लेकर सहायक मंडल इंजीनियर डीके सिन्हा ने कहा है कि मालगाड़ी के 14 बोगी पटरी से उतर गई हैं. मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी.