चेन्नई : चेन्नई के मूर मार्केट से तिरुवल्लुर जाने वाली एक उपनगरीय यात्री ट्रेन रविवार को तमिलनाडु के व्यासरपाडी रेलवे स्टेशन (Vyasarpadi railway station) पर पटरी से उतर गई. अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन बेसिन ब्रिज और व्यासरपाडी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी.
दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट का दूसरा डिब्बा पटरी से उतर गया. चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक और कोच की मरम्मत में जुट गए. कई लोग ट्रेन से उतरे और स्टेशन से निकलकर नजदीकी बस अड्डे पर चले गए. दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद तिरुवल्लुर और अवाडी खंड में ट्रेन सेवाएं कुछ घंटों के लिए रोक दी गईं. कुछ ट्रेनों को पेरम्बूर और विल्लिकवक्कम स्टेशनों पर भी रोका गया.