दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई में ट्रेन पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित - व्यासरपाडी रेलवे स्टेशन

तमिलनाडु के व्यासरपाडी रेलवे स्टेशन (Vyasarpadi railway station) पर एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर रोका गया.

Train derails in Chennai
चेन्नई में ट्रेन पटरी से उतरी

By

Published : Jun 11, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 7:14 PM IST

चेन्नई : चेन्नई के मूर मार्केट से तिरुवल्लुर जाने वाली एक उपनगरीय यात्री ट्रेन रविवार को तमिलनाडु के व्यासरपाडी रेलवे स्टेशन (Vyasarpadi railway station) पर पटरी से उतर गई. अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन बेसिन ब्रिज और व्यासरपाडी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी.

दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट का दूसरा डिब्बा पटरी से उतर गया. चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक और कोच की मरम्मत में जुट गए. कई लोग ट्रेन से उतरे और स्टेशन से निकलकर नजदीकी बस अड्डे पर चले गए. दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद तिरुवल्लुर और अवाडी खंड में ट्रेन सेवाएं कुछ घंटों के लिए रोक दी गईं. कुछ ट्रेनों को पेरम्बूर और विल्लिकवक्कम स्टेशनों पर भी रोका गया.

एक सप्ताह में ट्रेन के पटरी से उतरने की यह तीसरी घटना है. जनशताब्दी ट्रेन का एक खाली डिब्बा 9 जून को बेसिन ब्रिज के पास पटरी से उतर गया था जब सफाई के लिए उसे यार्ड में ले जाया जा रहा था. इससे पहले 8 जून को मेट्टुपालयम से कुनूर जा रही नीलगिरि माउंटेन रेलवे ट्रेन का चौथा डिब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. इससे पहले ओडिशा के बरगढ़ के मेंधापाली में भटली प्रखंड के संबरधरा के पास चूना पत्थर से लदी मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हालांकि हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी चूना- पत्थर ले जा रही थी.

ये भी पढ़ें -

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 11, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details