दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झटका: CNG फिर 2 रुपये प्रति किलो महंगी, 6 दिन में दूसरी बार बढ़े दाम - cng price noida

सीएनजी(CNG) के बढ़े हुए दामों का असर टैक्सी और कैब सर्विस पर काफी देखने को मिल रहा है. जब से सीएनजी के दामों ने आसमान छूना शुरू किया है, ओला-उबर की राइड भी काफी महंगी हो गई है. आलम ये है कि कुछ दिन पहले तक टैक्सी ड्राइवर हड़ताल पर थे.

CNG फिर 2 रुपये प्रति किलो महंगी
CNG फिर 2 रुपये प्रति किलो महंगी

By

Published : May 21, 2022, 6:36 AM IST

Updated : May 21, 2022, 7:11 AM IST

नई दिल्ली:देश में महंगाई का दौर लगातार जारी है. एक बार फिर सीएनजी (CNG) के दामों में बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी (CNG) के दामों में 2 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है. बता दें, 6 दिन के अंदर दूसरी बार सीएनजी (CNG) के दाम बढ़ाए गए हैं.

बढ़े हुए दाम के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी के नए दाम 75.61 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के रेट 78.17 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी सीएनजी के दामों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. वहां पर इसका रेट 83.94 रुपये किलो हो गया है.

सीएनजी(CNG) के बढ़े हुए दामों का असर टैक्सी और कैब सर्विस पर काफी देखने को मिल रहा है. जब से सीएनजी के दामों ने आसमान छूना शुरू किया है, ओला-उबर की राइड भी काफी महंगी हो गई है. आलम ये है कि कुछ दिन पहले तक टैक्सी ड्राइवर हड़ताल पर थे. या तो सीएनजी दामों को कम करने की अपील की जा रही थी या फिर उनका रेट बढ़ाने की मांग थी. अब एक बार फिर जब सीएनजी के दाम बढ़े हैं, इसका सीधा असर टैक्सी और दूसरी कैब सर्विस वाली गाड़ियों पर पड़ने वाला है.

पढ़ें:सीएनजी की कीमतों में इजाफा, लोगों की बढ़ी परेशानी

वैसे सीएनजी के अलावा पेट्रोल-डीजल के दाम भी काफी बढ़ चुके हैं. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये चल रही है. इसी तरह आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये में बिक रहा है. वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये पर बनी हुई है.

Last Updated : May 21, 2022, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details