दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CNG की कीमत में लगातार दूसरे दिन ₹2.50 की वृद्धि - सीएनजी की कीमत

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड दिल्ली और एनसीआर में CNG और पाइप्ड कुकिंग गैस की खुदरा बिक्री करती है. दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में मार्च के बाद से 12.48 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है.

IGL hiked the price of CNG
CNG की कीमत

By

Published : Apr 7, 2022, 11:46 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सीएनजी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई, जिससे मार्च से अब तक सीएनजी के कीमतों कुल 12.5 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की जा चुकी है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) में CNG की कीमत अब 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम है.

बता दें, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड दिल्ली और एनसीआर में CNG और पाइप्ड कुकिंग गैस की खुदरा बिक्री करती है. बुधवार को भी CNG के भाव 2.50 रुपये प्रति किलो बढ़े थे. हालांकि, पाइप्ड कुकिंग गैस (पीएनजी) की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसकी कीमत 41.61 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बनी हुई है. दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में मार्च के बाद से 12.48 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है.

गुरुवार को महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत 7 रुपये प्रति किलो बढ़ाकर 67 रुपये प्रति किलो कर दी, जबकि गुजरात गैस ने 6.50 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी की. बता दें, वैट व अन्य स्थानीय करों के आधार पर सीएनजी की कीमतें अलग-अलग शहरों में भिन्न होती हैं.

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details