अहमदाबाद (गुजरात) : अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने अप्रैल से सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन मीटर तक की कमी की है. कंपनी ने एक बयान में इस फैसले की जानकारी दी. साथ ही अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने भारत सरकार के एतिहासिक फैसले का स्वागत किया. कंपनी की ओर से यह फैसला भारत सरकार के फैसले के एक दिन बाद आया है. इस फैसले में भारत सरकार ने एक नई विधि से प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने को मंजूरी दी है.
अडाणी सूमह की अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह अपने अंतिम ग्राहक को लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी नीति के तहत हम अपने सीएनजी और पीएनजी के खुदरा मूल्य में कटौती कर रहे हैं. कंपनी ने बताया कि सीएनजी में प्रति किलोआठ रुपये से अधिक (8.13 रुपये) और पीएनजी में प्रति घन मीटर 5 रुपये से अधिक (5.06 रुपये) की कटौती की गई. जो सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए 40% और पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए लगभग 15% की बचत को बढ़ावा देगा.
अडाणी गैस के अलावा गेल इंडिया की महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने भी कीमतों में कटौती की घोषणा की है. एमजीएल ने भी सीएनजी में आठ रुपये प्रति किलो और पीएनजी में पांच रुपये प्रति घन मीटर की कमी की है. बता दें कि, देश भर के उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत के रूप में, पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की लागत कम हो गई है. सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए एक नई विधि को मंजूरी दे दी है.