रांची: सरकारी और गैर सरकारी बैंकों के एटीएम में पैसे डालने का काम करने वाली सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड के दो कर्मचारी एक करोड़ 72 लाख से ज्यादा रुपए लेकर फरार हो गए हैं. कंपनी के कर्मचारी अमित कुमार मांझी और सुभाष चेल पर पैसों के गबन का आरोप है.
बैंक एटीएम के 1.72 करोड़ से ज्यादा रुपए लेकर सीएमएस कंपनी के दो कर्मी फरार - रांची न्यूज
सीएमएस कंपनी के दो कर्मी बैंक एटीएम के 1.72 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए. इस बाबत रांची के अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
कंपनी के रीजनल ऑपरेशन मैनेजर इंद्रनिल सेन ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक सीएमएस कंपनी पूरे राज्य के सरकारी और गैर सरकारी बैंकों से पैसे लेकर संबंधित एटीएम में डालने का काम करती है. रांची शहरी क्षेत्र के रूट संख्या 1 में मौजूद 36 एटीएम में पैसे डालने के लिए अमित कुमार मांझी और सुभाष चेल को कस्टोडियन बनाया गया था. 14 जुलाई की सुबह दोनों कर्मी जब ऑफिस नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई. दोनों का फोन स्विच ऑफ होने पर उनके परिवार से संपर्क किया गया तो उन्हें भी दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जांच में पता चला कि सभी 36 एटीएम की चाबी लेकर दोनों फरार हैं, इसलिए 14 जुलाई को ही थाना में सनहा दर्ज कराया गया.
15 जुलाई को रूट संख्या एक के सभी 36 एटीएम का ऑडिट शुरू हुआ. खबर लिखे जाने तक 25 एटीएम का ऑडिट किया जा चुका था जिसमें 1.72 करोड़ रुपए के गबन की बात सामने आई है. शेष 11 एटीएम के ऑडिट के बाद पता चलेगा कि कितनी और राशि गायब हुई है. इस साजिश में सीएमएस कंपनी के रांची स्थित ब्रांच मैनेजर अभिजीत पांडे के भी शामिल होने का अंदेशा जताया गया है. गबन करने वाले अमित कुमार मांझी और सुभाष चेल रांची स्थित चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सीएमएस कंपनी का कार्यालय ओल्ड एजी कॉलोनी, कडरु में है.