हैदराबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना की सत्ता में आती है तो राज्य के मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय-सह-आधिकारिक आवास प्रगति भवन का नाम प्रजा पालना भवन कर दिया जाएगा और इसके दरवाजे सभी के लिए 24 घंटे खुल रहेंगे. तेलंगाना में आज अनेक स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले और एक पदयात्रा निकालने वाले राहुल गांधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि तेलंगाना के चुनाव में कांग्रेस की जीत प्रजाला (जनता के) तेलंगाना के स्वर्णिम कालखंड की शुरुआत करेगी.
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'कांग्रेस की जीत प्रजाला तेलंगाना के स्वर्णिम कालखंड की शुरुआत करेगी। प्रगति भवन का नाम बदलकर प्रजा पालना भवन कर दिया जाएगा जिसके दरवाजे सभी के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री और सभी मंत्री नियमित ‘प्रजा दरबार’ लगाएंगे और लोगों की शिकायत सुनकर 72 घंटे के अंदर उनका निस्तारण करेंगे. जवाबदेह, पारदर्शी और जनता का पहला ‘प्रजाला तेलंगाना’ बनाने में हमारे साथ आइए. बदलाव जरूरी है. कांग्रेस का आना जरूरी है.'
वहीं वारंगल के रुद्रमादेवी कुदाली में आयोजित एक सभा में राहुल गांधी ने एक बार फिर साफ किया कि अगर कांग्रेस को तेलंगाना में सत्ता मिलती है तो छह गारंटी को सख्ती से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बनती है, उस राज्य का एक-एक पैसा गरीबों को मिलता है. हम बिचौलियों की भागीदारी के बिना सीधे आपके बैंक खाते में पैसा जमा करते हैं. भाजपा नेता केवल कुछ लोगों को फायदा पहुंचाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दोस्त अडाणी को फायदा पहुंचाएंगे और सीएम केसीआर अपने परिवार के सदस्यों को फायदा पहुंचाएंगे. हमने सोचा था कि तेलंगाना राज्य बनने के बाद दलितों, अल्पसंख्यकों और वंचित समुदायों को फायदा होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए हमारी सरकार बनने पर हम जातीय जनगणना कराएंगे. हम पता लगाएंगे कि कौन सी जातियां पिछड़ी हैं और बजट में उसी हिसाब से धन आवंटित करेंगे.
इसी तरह एक अन्य जनसभा में कांग्रेस नेता ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के लिए समर्थन का तूफान आने वाला है और राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) बुरी तरह हारेगी. राहुल गांधी ने खम्मम जिले के पिनापाका में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बीआरएस का भ्रष्टाचार पूरे राज्य में देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहला लक्ष्य "तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना और उसके बाद केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार को सत्ता से हटाना है.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'केसीआर (के. चंद्रखेशर राव) को पता चल गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस का तूफान आने वाला है... ऐसा तूफान आने वाला है कि केसीआर और उनकी पार्टी तेलंगाना में नजर नहीं आएगी.' उन्होंने कहा kf मुख्यमंत्री पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने किया क्या है? मुख्यमंत्री साहब, जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की, उसे कांग्रेस ने बनाया। जिन सड़कों पर आप यात्रा करते हैं, वे सड़कें कांग्रेस ने बनाई हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के युवाओं के समर्थन से विकास किया. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस ही थी जिसने तेलंगाना राज्य बनाने का वादा पूरा किया और हैदराबाद को दुनिया की आईटी राजधानी बनाया.
उन्होंने कहा, 'मुकाबला 'दोराला (सामंती) तेलंगाना और प्रजाला (जनता) तेलंगाना के बीच है. उन्होंने आरोप लगाया कि शराब और रेत समेत सभी विभाग जहां से पैसा बनता है, मुख्यमंत्री के परिवार के हाथों में हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि लोग जब एक अलग राज्य चाह रहे थे तब उन्होंने जनता के तेलंगाना का सपना देखा था, लेकिन केसीआर केवल एक परिवार के सपने को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने केसीआर पर कालेश्वरम परियोजना के निर्माण के नाम पर लोगों से एक लाख करोड़ रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए कहा, 'उनके (केसीआर के) भ्रष्टाचार के उदाहरण तेलंगाना के कोने-कोने में देखे जा सकते हैं.'