दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CMIE के आंकड़ों में खुलासा, बेरोजगारी में सबसे आगे निकले ये राज्‍य - सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी

देश में कोरोना केस और कई राज्‍यों में लॉकडाउन का असर अब रोजगार पर पड़ रहा है. भारत के साथ ही कई राज्‍यों में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी ने आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें बताया है कि मई के महीने में भारत की बेरोजगारी दर 11.90 फीसदी है.

बेरोजगारी में सबसे आगे निकले ये राज्‍य
बेरोजगारी में सबसे आगे निकले ये राज्‍य

By

Published : Jun 2, 2021, 2:18 PM IST

हैदराबाद :सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सीएमआईई) के आंकड़े बताते हैं कि ग्रामीण भारत के बजाय शहरी क्षेत्रों में ज्‍यादा बेरोजगारी पनपी है. मई में जहां शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 14.9 फीसदी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में यह 10.6 फीसदी है.

भारत - 11.9%

शहरी - 14.9

ग्रामीण - 10.6

राज्य (भारत) बेरोजगारी दर (%)
आंध्र प्रदेश 13.2%
असम 0.1
बिहार 13.8
छत्तीसगढ़ 8.3
दिल्ली 45.6
गोवा 20.6
गुजरात 2.3
हरियाण 29.1
हिमाचल प्रदेश 7.8
जम्मू-कश्मीर 12.1
झारखड़ 16.0
कर्नाटक 5.3
केरल 23.5
मध्य प्रदेश 5.3
महाराष्ट्र 5.7
मेघालय 6.5
पुडुचेरी 24.0
ओडिशा 7.0
पंजाब 8.8
राजस्थान 27.6
सिक्किम 4.2
तमिलनाडु 28.0
तेलंगाना 7.4
त्रिपुरा 20.0
उत्तर प्रदेश 6.9
उत्तराखड़ 5.5
पश्चिम बंगाल 19.3
साल बेरोजगारी दर (%)
भारत शहरी ग्रामीण
मई 2021 11.90 14.73 10.63
अप्रैल 2021 7.97 9.78 7.13
मार्च 2021 6.50 7.27 6.15
फरवरी 2021 6.89 6.99 6.85
जनवरी 2021 6.52 8.09 5.81
दिसम्बर 2020 9.06 8.84 9.15
नवंबर 2020 6.50 7.07 6.24
अक्टूबर 2020 7.02 7.18 6.95
सितंबर 2020 6.68 8.45 5.88
अगस्त 2020 8.35 9.83 7.65
जुलाई 2020 7.40 9.37 6.51
जून 2020 10.18 11.68 9.49

बता दें कि, कोरोना महामारी के कारण विश्व की अर्थव्यवस्था पर इसका गहरा असर पड़ा है. इस महामारी की वजह से लोग बेरोजगार हो रहे हैं. हालांकि, कोरोना वैक्सीन की सहायता से इस महामारी पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की वजह से काफी चीजों पर असर पड़ा है. कई राज्यों में लॉकडाउन की वजह से हालात सामान्य नहीं हो सके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details