अयोध्या: दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर्व पर रामलला के दर्शन किए और हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना की. मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी सबसे पहले सुबह साढ़े सात बजे हनुमानगढ़ी गए और पूजा की. इसके बाद सीएम रामजन्मभूमि पहुंचे और विराजमान रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.
इसके बाद सीएम ने छोटी छावनी में नृत्य गोपाल दास जी से मुलाकात की. उन्होंने कौशल किशोर दास का भी हालचाल जाना. कौशल किशोर गोरखनाथ पीठ से जुड़े रहे हैं. इसके बाद सीएम योगी ने अयोध्या में एक गरीब के घर जाकर उसका हाल चाल जाना.
अयोध्या में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
इससे पहले अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की नगरी को 12 लाख दीयों से सजाया गया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 12 लाख दीयों को जलाने के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हुआ. इसमें राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्जवलित किए गए.