दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी 23 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में भेजेंगे 230 करोड़ रुपये - disaster relief aid

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सुबह 11 बजे 23 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये हस्तांतरित करेंगे. आपदा राहत सहायता योजना के तहत ये धनराशि ऑनलाइन हस्तांरित की जाएगी.

सीएम
सीएम

By

Published : Jun 9, 2021, 10:32 AM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सुबह 11 बजे 23 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में सहायता राशि हस्तांतरित करेंगे. आपदा राहत सहायता के तहत इस योजना में एक-एक हजार रुपये श्रमिकों के खाते में भेजे जाएंगे. इस योजना के तहत 23 लाख श्रमिकों को कुल 230 करोड़ रुपये की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की जाएगी.

सीएम योगी 23 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में भेजेंगे 230 करोड़ रुपये

कामगारों के पंजीकरण के लिए पोर्टल का शुभारंभ

इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य समाजिक सुरक्षा बोर्ड में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण के लिए www.upssb.in पोर्टल का शुभारंभ भी होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रमिकों से संवाद करेंगे.

इसे भी पढ़ें :सीएम योगी ने चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को लिया गोद

मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य राज्यमंत्री मनोहर लाल 'मन्नू कोरी' के अलावा शासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details