दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में सीएम योगी यूपी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का जारी करेंगे लोगो - आफिशियल वेबसाइट का भी शुभारंभ

यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UP Investors Summit 2023) के कर्टन रेजिंग प्रोग्राम का आयोजन मंगलवार (22 नवंबर) को दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हो रहे इस कर्टन रेजिंग सेरेमनी में इन्वेस्टर्स की ‘इज ऑफ इनवेस्टमेंट’ को ध्यान में रखकर दो पोर्टल्स का शुभारंभ भी किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 22, 2022, 10:45 AM IST

लखनऊ :वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में उत्तर प्रदेश एक अहम पहल करने जा रहा है. दरअसल, यूपी में इन्वेस्टर्स समिट फरवरी के दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित है और इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UP Investors Summit 2023) के कर्टन रेजिंग प्रोग्राम का आयोजन मंगलवार (22 नवंबर) को दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हो रहे इस कर्टन रेजिंग सेरेमनी में इन्वेस्टर्स की ‘इज ऑफ इनवेस्टमेंट’ को ध्यान में रखकर दो पोर्टल का शुभारंभ भी किया जाएगा, साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एक शॉर्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के जुड़े ‘लोगो’ को भी लांच किया जाएगा


उत्तर प्रदेश शासन इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है और इसमें सीआईआई व फिक्की इंडस्ट्री पार्टनर की भूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआती सेशन में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्रों के मुख्य प्रबंधक व राजदूतों के साथ संवाद किया जाएगा. इसके उपरांत गणमान्यों के मंचासीन होने के बाद दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत आगाज होगा. कार्यक्रम में डीएस मिश्रा (मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार) का प्रारंभिक संबोधन होगा, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट की संभावनाओं को दर्शाती प्रस्तुतिकरण अरविंद कुमार (अवस्थापना व औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश) की उपस्थिति में की जाएगी. सीआईआई व फिक्की की ओर से भी क्रार्यक्रम को ब्रीफ किया जाएगा और कई आयामों पर प्रकाश डाला जाएगा.

यूपी जीआईएस-23 का लोगो और टैगलाइन भी अनावृत किया जाएगा. इसके साथ-साथ यूपी शासन के संकलन का अनावरण, ऑनलाइन प्रोत्साहन प्रबंधन पोर्टल का शुभारंभ, निवेश सारथी और यूपी जीआईएस 2023 की आफिशियल वेबसाइट का भी शुभारंभ होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में यूपी जीआईएस की एक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा. आने वाले 5 सालों में उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन यूएस डॉलर की इकोनॉमी बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार विशेष तौर पर प्रयास कर रही है। इसका एक कारण यह भी है कि केंद्र सरकार भी देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में केंद्र द्वारा हाल ही में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कुल 5 राज्यों में ग्लोबल इन्वेस्टर्स को लाने के लिए बड़ी मुहिम शुरू की गई है. इसमें यूपी चूंकि जनसंख्या, मैनपावर समेत कई मायनों में न केवल अन्य राज्यों से बड़ा है, बल्कि यहां मैनुफैक्चरिंग समेत कई सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट की असीमित संभावनाएं हैं. इन्हीं संभावनाओं को लक्ष्य करते हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के आयोजन के जरिए बड़े स्तर पर पूरी दुनिया से निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है. मौजूदा प्रयास भी इसी संदर्भ में हो रहा है.

लखनऊ में लगेगा पूरी दुनिया के इन्वेस्टर्स का जमावड़ा

-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आयोजन लखनऊ में फरवरी 10 से 12 को बीच किया जाएगा.
-यह तीन दिवसीय कार्यक्रम पॉलिसी मेकर्स, इन्वेस्टर्स, कॉर्पोरेट लीडर्स, बिजनेस डेलिगेट्स, एकेडमिक्स की फील्ड के दिग्गज व पॉलिटिकल और सरकार की लीडरशिप को एक मंच साझा करने का मौका देगा, जिसमें वह अपने विचार साझा कर सकेंगे.
-मुख्य तौर पर कार्यक्रम में 25 प्लस पॉलिसीज पर फोकस किया जाएगा, जिनके जरिए देश के अलावा दुनिया की दिग्गज कंपनियों और एफडीआई को आकर्षित करने के लिए भी दशा-दिशा की ओर अहम कदम उठाया जा सकेगा.
-इस कार्यक्रम के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार 10 लाख करोड़ रुपए के लक्ष्य को हासिल करने और 25 सेक्टर्स जैसे कि आईटी, मैनुफैक्चरिंग, ड्रोन, टूरिज्म व डिफेंस मुख्य होंगे.
-यूपी शासन का एक उद्देश्य राज्य के 5 शहरों को भी इन्वेस्टमेंट हब के तौर पर विकसित करना है और इन पावर हब्स में मेजर इन्वेस्टमेंट होने के बाद प्रदेश में बड़े स्तर पर रोजगार व अवसर का सृजन हो सकेगा.

यह भी पढ़ें : जीआई टैग मिलने से देश दुनिया में गौरव बढ़ाएगा पूर्वांचल का गवरजीत आम

ABOUT THE AUTHOR

...view details