वाराणसी: तीन दिवसीय भारत के दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर सिंह देउबा रविवार को वाराणसी पहुंचेंगे. वाराणसी में वह दर्शन-पूजन करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बनारस में नेपाली संपत्ति को पर्यटन स्थल के रूप में डेवलप करने को लेकर बातचीत भी कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री आज यानी शनिवार को ही वाराणसी पहुंच चुके हैं और कल नेपाल के प्रधानमंत्री की अगवानी करने के लिए उनके आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं. इन सबके बीच आज हम आपको वह खास तोहफा दिखाने जा रहे हैं जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री को देंगे.
दरअसल, वाराणसी अपनी कारीगरी के लिए पहचाना जाता है. यहां की बनारसी साड़ी हो, लकड़ी के खिलौने या फिर जरी जरदोजी का काम बनारस अपने आप में इन कामों को आज भी संजोकर रखे हुए हैं. इसे लेकर बनारस के एक कारीगर ने भारत-नेपाल के रिश्तों को और मजबूत करने को लेकर दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगा एक खास अंगवस्त्रम तैयार किया है.