लखनऊ :यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. सीएम ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है.
योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन लगाए जाने का काम तेजी से हो रहा है. आज सीएम योगी ने भी लखनऊ के अस्पताल में वैक्सीन लगवाई. वैक्सीनेशन के लिए सीएम योगी सिविल अस्पताल पहुंचे थे.
पढ़ें:मोदी ने की कोरोना पॉजिटिव अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी जी का आभार. इसके साथ ही योगी ने कहा कि उन सभी वैज्ञानिकों का मैं अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की. ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हम सभी को ये वैक्सीन लगाना चाहिए.