लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बोलते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज सबकी टोपियां उतर गई हैं. आज हर व्यक्ति कह रहा है कि राम हमारे हैं, जबकि पहले अयोध्या की तरफ ये लोग झांकते तक नहीं थे. सीएम योगी ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाद के योजनाएं लागू की. विधानसभा में विपक्ष ने जो सुझाव दिये उसका हम स्वागत करते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि आज दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. हम लोगों के सामने जीवन, जीविक बचाने की चुनौती है. हम भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अंत्योदय की भावना से काम हो रहा है. गरीबों को अन्न उपलब्ध कराया गया है. हमारा यही काम विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा है.
इनको लग रहा है कि हम जनता की सेवा कैसे कर पा रहे हैं? सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश दंगा और भ्रष्टाचार में एक नंबर पर था. विकास में सबसे पीछे था. हमें निवेशकों को यूपी बुलाया. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी 15 नंबर पर था, आज दूसरे नंबर पर है.