लखनऊ :उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाए. पिछले दिनों सचिवालय के बापू भवन में अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने खुद को गोली मार ली थी. जिसे लेकर सीएम ने अब सचिवालय में असलहे पर प्रतिबंध की बात कही है.
सीएम योगी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और अपर मुख्य सचिव (गृह), एडीजी (कानून-व्यवस्था) व सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
सीएम ने कहा है कि सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की जरूरत है. अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था व सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. असलहा लेकर किसी को भी प्रवेश न दिया जाए. पान-मसाला, गुटखा, तम्बाकू आदि पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए. शासकीय कार्यालयों के बाह्य व भीतरी परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए.