दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM योगी ने तेंदुए के बच्चे को पिलाया दूध, व्हाइट टाइगर को चिड़ियाघर में छोड़ा - CM Yogi White Tiger Release

गोरखपुर चिड़ियाघर में अब व्हाइट टाइगर चहलकदमी करते दिखेंगे. सीएम योगी ने चिड़ियाघर में व्हाइट टाइगर को रिलीज कर दिया.

CM योगी ने तेंदुए के बच्चों को पिलाया दूध
CM योगी ने तेंदुए के बच्चों को पिलाया दूध

By

Published : Oct 5, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 7:53 PM IST

गोरखपुर: इन दिनों वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है. वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के 5वें दिन सीएम योगी ने (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान और पशु चिकित्सालय का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में ढाई माह पूर्व लाई गई सफेद बाघिन (व्हाइट टाइगर) गीता (white tigress geeta) को बाड़े में प्रवेश कराया. इससे पहले उन्होंने तेंदुए के बच्चे को दूध भी पिलाया और नामकरण किया.उन्होंने तेंदुए के बच्चे का नाम चंडी रखा. चिड़ियाघर के अस्पताल में तेंदुए का यह बच्चा डॉ. योगेश सिंह की देख रेख में पल रहा था.

सीएम योगी के कार्यक्रम के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव केपी दूबे, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जैव विविधिता सलाहकार डॉ. संदीप बोहरा, अपर मुख्य सचिव पर्यावरण मनोज सिंह गोरखपुर में मौजूद रहे. प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन और पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश सिंह के साथ मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जाएजा लिया था.
सीएम ने सफेद बाघिन को पार्क में छोड़ा.

सीएम योगी बुधवार अपराह्न 3.30 बजे गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने पशु चिकित्सालय का अवलोकन कर तेंदुए के शावक को दूध पिलाया और नामकरण किया. इसके बाद सफेद बाघिन गीता को जनता के दर्शनार्थ बाड़े में प्रवेश कराया. इसके बाद प्रदर्शनी सभाकक्ष में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन कर ओपेन एयर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा डॉल्फिन संबधी पोस्टर भी रिलीज किया. साथ ही वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया.

डॉ. एच राजा मोहन के मुताबिक, कानपुर चिड़ियाघर से लाए जा रहे दो हिमालयन ब्लैक बीयर (भालू) को भी मुख्यमंत्री के हाथों बाड़े में रिलीज किया गया. बता दें कि इसके पूर्व सीएम योगी 18 मार्च को गोरखपुर चिड़ियाघर आए थे. तब उन्होंने हर और गौरी नाम के दो गैंडों को केला खिलाया था. सीएम ने दोनों गैंडों को प्यार से उनका नाम लेकर बुलाया तो वे बाड़े में उनके पास आ गए थे.

यह भी पढ़ें- Dussehra 2022: विजयदशमी पर नीलकंठ से कहें मन की बात, जाग उठेगा भाग्य


Last Updated : Oct 5, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details