गोरखपुर: इन दिनों वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है. वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के 5वें दिन सीएम योगी ने (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान और पशु चिकित्सालय का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में ढाई माह पूर्व लाई गई सफेद बाघिन (व्हाइट टाइगर) गीता (white tigress geeta) को बाड़े में प्रवेश कराया. इससे पहले उन्होंने तेंदुए के बच्चे को दूध भी पिलाया और नामकरण किया.उन्होंने तेंदुए के बच्चे का नाम चंडी रखा. चिड़ियाघर के अस्पताल में तेंदुए का यह बच्चा डॉ. योगेश सिंह की देख रेख में पल रहा था.
सीएम योगी बुधवार अपराह्न 3.30 बजे गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने पशु चिकित्सालय का अवलोकन कर तेंदुए के शावक को दूध पिलाया और नामकरण किया. इसके बाद सफेद बाघिन गीता को जनता के दर्शनार्थ बाड़े में प्रवेश कराया. इसके बाद प्रदर्शनी सभाकक्ष में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन कर ओपेन एयर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा डॉल्फिन संबधी पोस्टर भी रिलीज किया. साथ ही वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया.