गाजियाबाद : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर में श्मशान घाट पर निर्माणाधीन छत गिरने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवार के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त सीएम
बता दें कि मुरादनगर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं. सोमवार को उन्होंने जहां एक तरफ अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई थी. वहीं आज सुबह मुख्यमंत्री ने निर्माण करने वाली वाले इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने पूरे नुकसान की भरपाई भी दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से कराने का आदेश दिया है.