दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी का ऐलान, मुरादनगर घटना के आरोपियों पर लगेगा रासुका - गाजियाबाद के दोषियों पर एनएसए

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट पर निर्माणाधीन छत गिरने से हुई माैतों पर सीएम योगी सख्त हैं. मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आरोपियों से ही वसूली भी की जाएगी.

cm yogi
cm yogi

By

Published : Jan 5, 2021, 12:36 PM IST

गाजियाबाद : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर में श्मशान घाट पर निर्माणाधीन छत गिरने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवार के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त सीएम

बता दें कि मुरादनगर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं. सोमवार को उन्होंने जहां एक तरफ अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई थी. वहीं आज सुबह मुख्यमंत्री ने निर्माण करने वाली वाले इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने पूरे नुकसान की भरपाई भी दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से कराने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें-पहली बारिश में 400 करोड़ की सीवर धंसी, अपनी ही सरकार पर बरसे चेयरमैन

कमिश्नर व डीएम से मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कमिश्नर और डीएम को नोटिस जारी कर पूछा है कि जब 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश सितंबर में ही दिया था तो लापरवाही क्यों हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details