दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर की चर्चा - cm yogi meets Amit Shah in New Delhi

भाजपा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जोरशोर से जुट गई है. इसी कड़ी में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई.

यूपी विधानसभा चुनाव
यूपी विधानसभा चुनाव

By

Published : Aug 20, 2021, 2:12 AM IST

नई दिल्ली :आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं की एक अहम बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी उपस्थित थे. यह बैठक अमित शाह के आधिकारिक आवास पर हुई.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने योगी की केंद्रीय नेताओं से हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया है. हालांकि सूत्रों के अनुसार बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में खाली चार सीटों पर उम्मीदवारों के बारे में भी चर्चा की गई.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व की ओर से योगी को चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण की उपलब्धियों पर एक यात्रा निकालने की रूपरेखा तैयार करने को कहा गया. साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को लेकर हाल ही में केंद्र की ओर से लिए गए फैसलों को जमीनी स्तर पर पहुंचाने को लेकर वह एक रणनीति बनाएं.

ज्ञात हो कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय चिकित्सा शिक्षा कोटे में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण संबंधी फैसला लिया था. पिछले दिनों संसद के मानसून सत्र में ओबीसी जातियों की पहचान करने और सूची तैयार करने संबंधी अधिकार राज्यों को देने वाला विधेयक पारित हुआ था. पार्टी की कोशिश अब इन फैसलों को चुनावों में भुनाने की है.

इससे पहले, जून महीने के मध्य में योगी ने दिल्ली का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.

सीएम योगी का दिल्ली दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र निर्धारित समय से पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले विधानसभा में 2021-22 के लिए 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हुआ.

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता की सलाह, जिन्हें सस्ता पेट्रोल चाहिए वे अफगानिस्तान जाएं

गौरतलब है कि भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जोरशोर से जुट गई है. केंद्रीय मंत्रिपरिषद में उत्तर प्रदेश से शामिल सदस्यों ने 16 अगस्त से विभिन्न क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब छह महीने का समय बचा है.

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 403 में से 311 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details