मैनपुरी/इटावाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मैनपुरी पहुंचे. सीएम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया भी मौजूद रहे. सीएम ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे में माधवराव सिंधिया का बड़ा योगदान रहा. वह साकारात्मक राजनीति करते थे. उनकी राजिनीतिक सोच दूर की होती थी. देश के लिए उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ मैनपुरी दौरे के लिए राजकीय वायुयान से पहले सैफई पहुंचे. यहां से राजकीय हेलीकॉप्टर से वह मैनपुरी के लिए रवाना हुए. सीएम योगी के सैफई पहुंचने के बाद हवाई पट्टी पर कानपुर मंडल के आईजी, कमिश्नर इटावा जिला अधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष समेत तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया.