लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान तमाम तरह के सरकारी कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे.
इसी के चलते सोमवार को प्रस्तावित राज्य मंत्री परिषद की बैठक भी नहीं होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के मुखिया मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है.