अयोध्या: श्री राम की नगरी अयोध्या में एयरपोर्ट का काम 95 फीसद तक पूरा हो गया है. माना जा रहा है कि 15 दिसंबर तक अयोध्या का श्रीराम एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. मतलब कि भगवान राम के भव्य मंदिर से पहले एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा और उससे विमान उड़ने शुरू हो जाएंगे. 320 करोड़ की लागत से बन रहे एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे.
उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री जनरल वीके सिंह भी अयोध्या पहुंचे. निरीक्षण से पहले सभी नेताओं ने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया. इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी मंत्रियों ने एयरपोर्ट शुरू करने की तैयारी की समीक्षा की और अधिकारियों से बातचीत की.
15 दिसंबर तक एयरपोर्ट बनकर हो जाएगा तैयारःसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा 821 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने के बाद नए एयरपोर्ट के निर्माण की कार्रवाई युद्ध स्तर पर चल रही है. अभी यहां पर जो प्रेजेंटेशन हुआ है उसमें 15 दिसंबर तक यह नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद जो भी तिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी जाएगी उसी के अनुरूप आगे का काम किया जाएगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एयरपोर्ट का किया निरीक्षणःसीएम ने कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण और उसके कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा की दृष्टि से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह आए हैं. मुझे विश्वास है कि जिस तेजी के साथ उनके निर्देशन में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस कार्य को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ा करके श्री राम मंदिर के पूर्व अयोध्या को वायु सेवा से जोड़ने के जिस लक्ष्य को लेकर भी चले हैं, वह तिथि अब नजदीक आ चुकी है.