दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंदिर से पहले श्रीराम एयरपोर्ट तैयार: चार किलोमीटर का होगा रनवे, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी उतर सकेंगी - केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

CM Yogi Ayodhya Visit : अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से दिसंबर के आखिरी सप्ताह से विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसको लेकर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया निरीक्षण करने पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 6:27 AM IST

अयोध्या के हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना करते सीएम योगी.

अयोध्या: श्री राम की नगरी अयोध्या में एयरपोर्ट का काम 95 फीसद तक पूरा हो गया है. माना जा रहा है कि 15 दिसंबर तक अयोध्या का श्रीराम एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. मतलब कि भगवान राम के भव्य मंदिर से पहले एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा और उससे विमान उड़ने शुरू हो जाएंगे. 320 करोड़ की लागत से बन रहे एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे.

उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री जनरल वीके सिंह भी अयोध्या पहुंचे. निरीक्षण से पहले सभी नेताओं ने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया. इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी मंत्रियों ने एयरपोर्ट शुरू करने की तैयारी की समीक्षा की और अधिकारियों से बातचीत की.

अयोध्या में भगवान राम की आरती करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

15 दिसंबर तक एयरपोर्ट बनकर हो जाएगा तैयारःसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा 821 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने के बाद नए एयरपोर्ट के निर्माण की कार्रवाई युद्ध स्तर पर चल रही है. अभी यहां पर जो प्रेजेंटेशन हुआ है उसमें 15 दिसंबर तक यह नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद जो भी तिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी जाएगी उसी के अनुरूप आगे का काम किया जाएगा.

अयोध्या में भगवान राम की आरती करते केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एयरपोर्ट का किया निरीक्षणःसीएम ने कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण और उसके कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा की दृष्टि से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह आए हैं. मुझे विश्वास है कि जिस तेजी के साथ उनके निर्देशन में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस कार्य को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ा करके श्री राम मंदिर के पूर्व अयोध्या को वायु सेवा से जोड़ने के जिस लक्ष्य को लेकर भी चले हैं, वह तिथि अब नजदीक आ चुकी है.

अयोध्या में भगवान राम की आरती करते नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह

एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 3700 मीटर होगीःकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सेकंड फेस में 50 हजार स्क्वायर फीट का होगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट. रनवे की लंबाई 3700 मीटर होगी. एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमान भी उतर सकेंगे. अयोध्या का हवाई अड्डा सामान्य नहीं है. अयोध्या के हवाई अड्डे में अयोध्या की सांस्कृतिक क्षमता परिलक्षित करने की हमारी कोशिश है. जो नक्काशी का काम हुआ है, पत्थर का काम हुआ है, जो डिजाइन हुआ है वह अयोध्या की आध्यात्मिक संस्कृति को दिखाता है.

अंतरराष्ट्रीय विभान भी उतर सकेंगेःपहले चरण में साढे़ छह हजार स्क्वायर मीटर का यह हवाई अड्डा बना है. इसकी क्षमता 2 से 3 फ्लाइट प्रति घंटे की है. अभी 2200 मी का रनवे क्रियान्वयन हो रहा है. यानी बोइंग 737 और एयरबस भी यहां पर लैंड कर पाएंगे. द्वितीय चरण की शुरुआत के लिए हम शीघ्र ही कैबिनेट से स्वीकृति लेने जा रहे हैं. इस एयरपोर्ट की रनवे की लंबाई 2200 मीटर से बढ़कर 3700 मीटर तक ले जाएंगे.

चार किलोमीटर का होगा रनवेःकरीब 4 किलोमीटर एयरपोर्ट का रनवे होगा. जिससे अंतरराष्ट्रीय विमान बोइंग 787 गोइंग 887 अंतरराष्ट्रीय विमान भी अयोध्या में लैंड कर पाएं. उसी के साथ जो यह पहला फेस है, विमानतल का उसी के समीप द्वितीय और तृतीय फेज भी शुरू करेंगे जहां यह 6500 हजार स्क्वायर फ़ीट का विमानतल का है वहीं द्वितीय फेस 50000 स्क्वायर फिट का होगा.

ये भी पढ़ेंः मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट : दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक शुरू हो जाएगी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए विमान सेवा

Last Updated : Dec 3, 2023, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details