उन्नाव: निकाय चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्नाव के रामलीला मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न निकायों से आए हुए मतदाताओं को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला. कहा कि 2014 के पहले भारत को लोग शक की निगाह से देखते थे. कहीं भी कोई घुसपैठ कर लेता था. रंगदारी और फिरौती का खेल चलता था. लेकिन, अब यूपी में न कोई रंगदारी और फिरौती का खेल चलता है और ना ही किसी की बपौती.
उन्नाव में 4 मई को नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान होना है, जिसको लेकर उन्नाव के रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने मंच से हजारों की संख्या में आए हुए जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. एक केंद्र सरकार व दूसरी राज्य सरकार. अब तीसरी सरकार बनाकर आप लोग विकास की गति को और बढ़ा दीजिए. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले नौजवानों को पहचान नहीं मिली थी. 2014 के बाद नजरिया बदला है और भारत आज हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है.