दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा का अखिलेश पर प्रहार, कहा- हम गन्ना और वो करते हैं जिन्ना की बात - हम गन्ना और वो करते हैं जिन्ना की बात

यूपी के एटा में आयोजित भाजपा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन (bjp booth sammelan in etah) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शिरकत की. इस दौरा सीएम योगी और जेपी नड्डा ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

BJP National President JP Nadda
BJP National President JP Nadda

By

Published : Dec 12, 2021, 3:37 PM IST

एटा : भारतीय जनता पार्टी के ब्रज प्रांत बूथ अध्यक्ष सम्मेलन (bjp booth sammelan in etah) रविवार को सैनिक पड़ाव में आयोजित किया गया. सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शिरकत की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी और जेपी नड्डा ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

जेपी नड्डा ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में जो काम हुआ है, उसी वजह से दुनिया कहती है कि फर्क साफ है, जब सोच ईमानदार हो तो काम भी दमदार होता है. आज जो हमारे सामने बूथ अध्यक्ष के रूप में खड़े हैं वो कल प्रदेश का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं. अगर ऐसा संभव होता है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है. भाजपा में जो भी नेता है वह परिवारवाद से नहीं, बल्कि कर्म से यहां बैठा है. यही पार्टी की ताकत है. सभी पार्टियां वंशवाद के साथ जुड़ी हैं, वोटबैंक के लिए काम कर रही हैं, धर्म को धर्म से बांटकर काम कर रही हैं. एक-एक पार्टी ऊपर से नीचे तक वंशवाद तक डूबी हुई है. बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना सभी क्षेत्रीय पार्टियां वंशवाद पर हैं. विचारों के आधार पर सिर्फ एक ही पार्टी जो ऊपर से लेकर नीचे तक प्रजातंत्र के आधार पर खड़ी है तो वो भाजपा है.

जेपी नड्डा ने कहा कि हाल तो यह है कि कोई जिन्ना के नाम पर जीता है तो परिवारवाद के नाम पर पार्टी खड़ी करता है. लेकिन हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास करने वाली पार्टी है. बहुत लोगों ने किसान होने और किसान नेता होने का दावा किया, लेकिन किसानों का भला अगर किसी ने किया तो वो पीएम मोदी ने किया और उनकी सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि कभी यूरिया के लिए गोली चलती थी, लाठी चलती थी, लेकिन पीएम मोदी ने यूरिया को नीम कोटेट करके उसकी कालाबाजारी बंद करा दी. जिसके चलते अब किसानों को आसानी से यूरिया उपलब्ध हो रही है.

जेपी नड्डा ने कहा कि जब हम गन्ना की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है. मुझे उन लोगों से उन पार्टियों से खतरा दिखता है जो वोट की खातिर, कुर्सी की खातिर सरदार पटेल लौह पुरुष से मुकाबला करने के लिए जिन्ना का जिन्न निकाल रहे हैं. 2022 तक उत्तर प्रदेश में 47 मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे. देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज वाला प्रदेश अगर कोई होगा तो वह उत्तर प्रदेश होगा. हमारे पास नेता हैं, हमारे पास नीति है, हमारे पास नीयत है, लेकिन बाकी पार्टियों के पास न नेता हैं, नीति है और नियत तो है ही नहीं. बस उन्हें रात में सोते हुए कुर्सी दिखती है.

बुआ-बबुआ ने किया दुष्प्रचारः सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से अमेरिका, रूस, यूरोप और चीन की हालत खराब है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में कोरोना प्रबंधन का काम कुशलता से हुआ. विपक्षियों ने वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार किया. कोरोना काल में सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग कहां थे? बबुआ कहां थे? ये लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे, जबकि भाजपा कार्यकर्ता कोरोना काल में भी सेवा कार्य कर रहे थे. जब कोरोना आया था तब सभी दल के नेता घरों में दुबके हुए थे, लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आ रहा है सभी पार्टियां बोली बोलने लगी हैं. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी कहां थी. बीएसपी कहां थी. बबुआ के लिए कहना ही क्या है. इन लोगों का कहीं पता नहीं था. ये सब लोग होम आईसोलेशन में थे. घर में आराम कर रहे थे और ट्वीटर पर दुष्प्रचार कर रहे थे.

खाद्यान्न महीने में दो बार मिलेगा

सीएम योगी ने कहा कि परिवार में जितने सदस्य होंगे हर सदस्य को पांच किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है. खाद्यान्न भी महीने में दो बार मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. उस दौरान हम मुफ्त टेस्ट और इलाज उपलब्ध करवाएंगे. सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन और जीविका को बचाने का प्रधानमंत्री का जो संकल्प है उस संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको साथ मिलकर पूरा करना होगा.

पिछली सरकारों में खाद्यान माफियाओं के पास जाता था

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों की नीयत खराब थी, यही खाद्यान्न पहले खाद्यान्न माफियाओं के पास चला जाता था. वो गरीबों के राशन को बेच देते थे. गरीब टकटकी लगाए देखता रहता था. 2020 में 8 महीनों तक खाद्यान्न योजना का गरीबों को लाभ मिला. अब 11 महीनों तक यह सुविधा दी जा रही है, जिसमें 7 महीने यह खाद्य योजना दो-दो बार दिया जा रहा है. खाद्यान्न की कमी पहले भी नहीं थी.

भाजपा सरकार में हो रहा विकास

सीएम योगी ने आगे कहा कि आज बहन बेटियों की सुरक्षा की जा रही है, कहीं मेडिकल कॉलेज बन रहा है, कहीं अस्पताल बन रहा हैं, कहीं बिजली के सब स्टेशन बन रहे हैं, विकास के बड़े-बड़े कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने काह कि 18 तारीख को इसी बृज क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे की नींव रखने जा रहे हैं. कई लोग तब कहेंगे कि हमने भी सपना देखा था लेकिन बना नहीं पाए. कुछ लोगों को विकास को लेकर दौरे पड़ने लगते हैं. सीएम योगी ने इस दौरान लोगों से पूछा कि ' क्या सपा की सरकार के समय अयोध्या में राम मंदिर बन जाता. अब बन रहा है तो आप सब खुश हैं न. जो बुआ-बबुआ न उम्मीद हैं, उन्हें न उम्मीद ही रहने दीजिए.

पढ़ेंःबैंक के डूबने पर भी अब खाताधारकों को ₹5 लाख मिलेंगे : पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details