एटा : भारतीय जनता पार्टी के ब्रज प्रांत बूथ अध्यक्ष सम्मेलन (bjp booth sammelan in etah) रविवार को सैनिक पड़ाव में आयोजित किया गया. सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शिरकत की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी और जेपी नड्डा ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
जेपी नड्डा ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में जो काम हुआ है, उसी वजह से दुनिया कहती है कि फर्क साफ है, जब सोच ईमानदार हो तो काम भी दमदार होता है. आज जो हमारे सामने बूथ अध्यक्ष के रूप में खड़े हैं वो कल प्रदेश का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं. अगर ऐसा संभव होता है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है. भाजपा में जो भी नेता है वह परिवारवाद से नहीं, बल्कि कर्म से यहां बैठा है. यही पार्टी की ताकत है. सभी पार्टियां वंशवाद के साथ जुड़ी हैं, वोटबैंक के लिए काम कर रही हैं, धर्म को धर्म से बांटकर काम कर रही हैं. एक-एक पार्टी ऊपर से नीचे तक वंशवाद तक डूबी हुई है. बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना सभी क्षेत्रीय पार्टियां वंशवाद पर हैं. विचारों के आधार पर सिर्फ एक ही पार्टी जो ऊपर से लेकर नीचे तक प्रजातंत्र के आधार पर खड़ी है तो वो भाजपा है.
जेपी नड्डा ने कहा कि हाल तो यह है कि कोई जिन्ना के नाम पर जीता है तो परिवारवाद के नाम पर पार्टी खड़ी करता है. लेकिन हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास करने वाली पार्टी है. बहुत लोगों ने किसान होने और किसान नेता होने का दावा किया, लेकिन किसानों का भला अगर किसी ने किया तो वो पीएम मोदी ने किया और उनकी सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि कभी यूरिया के लिए गोली चलती थी, लाठी चलती थी, लेकिन पीएम मोदी ने यूरिया को नीम कोटेट करके उसकी कालाबाजारी बंद करा दी. जिसके चलते अब किसानों को आसानी से यूरिया उपलब्ध हो रही है.
जेपी नड्डा ने कहा कि जब हम गन्ना की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है. मुझे उन लोगों से उन पार्टियों से खतरा दिखता है जो वोट की खातिर, कुर्सी की खातिर सरदार पटेल लौह पुरुष से मुकाबला करने के लिए जिन्ना का जिन्न निकाल रहे हैं. 2022 तक उत्तर प्रदेश में 47 मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे. देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज वाला प्रदेश अगर कोई होगा तो वह उत्तर प्रदेश होगा. हमारे पास नेता हैं, हमारे पास नीति है, हमारे पास नीयत है, लेकिन बाकी पार्टियों के पास न नेता हैं, नीति है और नियत तो है ही नहीं. बस उन्हें रात में सोते हुए कुर्सी दिखती है.
बुआ-बबुआ ने किया दुष्प्रचारः सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से अमेरिका, रूस, यूरोप और चीन की हालत खराब है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में कोरोना प्रबंधन का काम कुशलता से हुआ. विपक्षियों ने वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार किया. कोरोना काल में सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग कहां थे? बबुआ कहां थे? ये लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे, जबकि भाजपा कार्यकर्ता कोरोना काल में भी सेवा कार्य कर रहे थे. जब कोरोना आया था तब सभी दल के नेता घरों में दुबके हुए थे, लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आ रहा है सभी पार्टियां बोली बोलने लगी हैं. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी कहां थी. बीएसपी कहां थी. बबुआ के लिए कहना ही क्या है. इन लोगों का कहीं पता नहीं था. ये सब लोग होम आईसोलेशन में थे. घर में आराम कर रहे थे और ट्वीटर पर दुष्प्रचार कर रहे थे.