लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आज टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के पदक विजेताओं और खिलाड़ियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जा रहा है. लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज टोक्यो ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाले पदकवीरों और खिलाड़ियों सम्मानित करेंगे. साथ ही खिलाड़ियों को कुल 42 करोड़ की सम्मान राशि का वितरण भी करेंगे.
इसमें सर्वाधिक दो करोड़ की राशि गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को मिलेगी. जबकि सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि कुमार को डेढ़ करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी. इसके साथ ही कांस्य पदक विजेताओं को भी सम्मान राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से टोक्यो ओलंपिक्स में शिरकत करने वाले खिलाडियों को भी 25-25 लाख की इनाम राशि दी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी जनपद के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.