दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM Yogi Adityanath: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे UP के CM योगी आदित्यनाथ, बाबा महाकाल का अभिषेक, महाकाल लोक भी देखा

Adityanath Visit Mahakaleshwar Temple: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल का अभिषेक किया. महाकालेश्वर मंदिर में यूपी के सीएम योगी करीब आधा घंटा रहे. इससे पहले सीएम योगी ने महाकाल लोक का जायजा लिया. उज्जैन से सीएम योगी इंदौर के लिए रवाना होंगे और वहां कई कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे. UP CM Yogi MP Visit

UP CM Yogi MP Visit
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा महाकाल का किया अभिषेक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 5:57 PM IST

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे UP के CM योगी आदित्यनाथ

उज्जैन।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर को दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीएम योगी उज्जैन के लिए रवाना हुए. उज्जैन पहुंचकर वह सीधे महाकाल लोक पहुंचे. यहां उन्होंने सप्त ऋषियों की प्रतिमाओं को देखा. कुछ देर तक महाकाल लोक देखकर वह महाकालेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुए. महाकालोक देखकर सीएम योगी काफी प्रभावित हुए. यहां की दिव्यता व भव्यता के साथ ही सुंदरता देखकर सीएम योगी काफी खुश नजर आए. UP CM Yogi MP Visit

योगी आधा घंटे रहे महाकाल मंदिर में :महाकाल लोक का भ्रमण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सीधे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. मंदिर के गर्भ गृह में उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की. करीब आधे घंटे तक वह भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहे. इस दौरान सीएम योगी ने बाबा महाकाल का दूध, घी, दही, शहद, शक्कर, फल के रसों से अभिषेक किया. भगवान महाकाल को सबसे ज्यादा प्रिय माने जाने वाले मखाने की माला, केसर, चंदन के साथ ही इत्र अर्पित किया. इस दौरान सीएम योगी के साथ उज्जैन के वाल्मीकि धाम के उमेश नाथ महाराज व प्रदेश के मंत्री मोहन यादव आदि मौजूद रहे. Cm Yogi see Mahakal lok

ये खबरें भी देखें...

इंदौर में कई कार्यक्रम में होंगे शामिल :मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा करने के बाद सीएम योगी उज्जैन में भर्तृहरि की गुफा देखने के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि उज्जैन से वह हेलिकॉप्टर के माध्यम से ही इंदौर एयरपोर्ट वापस लौटेंगे. वहां से वह इंदौर के राजवाड़ा जांएंगे. राजवाड़ा पहुंचकर सीएम योगी देवी अहिल्या माता की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वह इंदौर के नाथ मंदिर जाएंगे. यहां पर वह मंदिर परिसर में ध्वज स्तंभ का अनावरण करेंगे. यहां से सीएम छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा पर पहुंचेंगे. इंदौर में सीएम योगी रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां कई लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा. CM Yogi programme in Indore

Last Updated : Sep 13, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details