लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम (UP Assembly Results ) बता रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) यूपी के लिए उपयोगी साबित हुए हैं. प्रचंड जीत के बाद लखनऊ पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने जमकर होली खेली. मंच पर जब योगी पहुंचे तो प्रदेश भाजपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, अपर्णा यादव, महेंद्र नाथ पांडेय सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें गुलाल से रंग दिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने जब बोलना शुरू किया तो हर-हर महादेव के नारे लगे. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी में विकास जीत गया. यूपी में फिर डबल इंजन की सरकार बनी है.
जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता ने विकास को जिताया. 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है. यूपी चुनाव पर पूरे देश की निगाह थी. जनता ने सुशासन को चुना. पीएम में नेतृत्व में अभूतपूर्व जीत मिली. विकास को जनता ने आशीर्वाद दिया. शांति पूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव से पहले भ्रम फैलाया गया लेकिन जनता ने विकास को चुना. योगी आदित्यनाथ ने प्रचंड बहुमत के लिए जनता को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों को भी धन्यवाद दिया.