दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Assembly Results: जमकर वोट बरसे, बाबा हरसे व बोले- जनता ने दिया जीत का आशीर्वाद - योगी आदित्यनाथ बनेंगे यूपी के सीएम

यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम (UP Assembly Results ) बता रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) यूपी के लिए उपयोगी साबित हुए हैं. आंकड़ों की बाजीगरी में बीजेपी ने 37 साल बाद एक बार फिर इतिहास रचा है, जब पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद बीजेपी दोबारा से सत्ता में वापसी कर रही है.

CM Yogi
सीएम योगी

By

Published : Mar 10, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 6:57 PM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम (UP Assembly Results ) बता रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) यूपी के लिए उपयोगी साबित हुए हैं. प्रचंड जीत के बाद लखनऊ पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने जमकर होली खेली. मंच पर जब योगी पहुंचे तो प्रदेश भाजपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, अपर्णा यादव, महेंद्र नाथ पांडेय सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें गुलाल से रंग दिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने जब बोलना शुरू किया तो हर-हर महादेव के नारे लगे. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी में विकास जीत गया. यूपी में फिर डबल इंजन की सरकार बनी है.

जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता ने विकास को जिताया. 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है. यूपी चुनाव पर पूरे देश की निगाह थी. जनता ने सुशासन को चुना. पीएम में नेतृत्व में अभूतपूर्व जीत मिली. विकास को जनता ने आशीर्वाद दिया. शांति पूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव से पहले भ्रम फैलाया गया लेकिन जनता ने विकास को चुना. योगी आदित्यनाथ ने प्रचंड बहुमत के लिए जनता को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों को भी धन्यवाद दिया.

योगी ने कहा कि आम जनमानस की आकांक्षाओं के अनुरूप हमें सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान करना होगा. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता ने डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया. पीएम मोदी के विकास मॉडल को जनता जनार्दन ने स्वीकार किया और जातिवाद, परिवारवाद को नकारा है. भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता यशस्वी जीत का हकदार है. पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन होने से हमें जनता का आशीर्वाद मिला है. कोरोना के संकट काल में भी डबल इंजन की सरकार ने गरीब जनता के घर तक राहत पहुंचाई.

यह भी पढ़ें- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से रिकॉर्ड मतों से विजयी

योगी ने कहा कि जनता जनार्दन ने भ्रम फैलाने वालों की बोलती बंद कर दी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधी आबादी, माताओं, बहनों ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. नरेंद्र मोदी जैसे यशस्वी नेता के नेतृत्व में हमें जनता का आशीर्वाद मिला है. योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भाजपा से सभी नेताओं को भी धन्यवाद व बधाई दी. कहा कि यह जीत हमें जवाबदेही का संकेत देता है. कहा कि हमें जोश के साथ होश भी बनाए रखना है. योगी आदित्यनाथ ने जय जय श्रीराम के नारे से अपना भाषण समाप्त किया.

Last Updated : Mar 10, 2022, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details