दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी बोले, भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त मिल रहा राशन, पाकिस्तान में रोटी के लाले

कौशांबी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 7:58 PM IST

कौशांबी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कौशाम्बी महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है वहीं, पाकिस्तान में रोटियों के लाले पड़े हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कौशांबी के अमरुद को अभी तक कौशांबी के नाम से पहचान नहीं मिली है लोग इसको इलाहाबादी अमरूद के नाम से जानते हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह कहा.
कौशाम्बी महोत्सव का आयोजन कड़ाधाम के फ़साहिया मैदान पर किया गया है. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि के रूप से शामिल हुए. उन्होंने कौशाम्बी महोत्सव की शुरुआत की. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या तथा मंत्री नंद गोपाल नंदी, सुरेश राही व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत पिछले 3 वर्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दे रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हैं. यही होता है, सरकारी कैसे चलनी चाहिए, इसके लिए आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है.



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान कौशाम्बी जिले के अमरूद की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इलाहाबादी अमरूद कौशाम्बी का है. यह भी कौशाम्बी को एक अलग पहचान दिलाती है.

सीएम की तारीफ से अमरूद किसान गदगद
बता दें कि कौशाम्बी के चायल क्षेत्र में अमरूद की कई किस्में होती हैं. इनमें सफेदा, सेविया, लालबीजी और सुरख सबसे प्रसिद्ध है. यहां का अमरूद देश ही नहीं विदेश में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. कौशांबी के अमरूद को अभी कौशांबी के नाम से पहचान नहीं मिली है बल्कि लोग इसको इलाहाबादी अमरूद के नाम से जानते हैं. आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कौशाम्बी के अमरूद का जिक्र कर किसानों को खुशी का अवसर दे दिया है. इससे किसान गदगद हैं. उम्मीद है कि अमरूद को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत पहचान मिल सकेगी.


ये भी पढ़ेंः गृह मंत्री अमित शाह बोले, आजमगढ़ को सपा-बसपा ने बदनाम किया, बीजेपी ने सम्मान लौटाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details