लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे 2017 से यूपी के सीएम हैं. इतने सालों में यहां कोई दंगा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाले बड़े-बड़े लोग देखें कि चुनाव कैसे होने हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव, नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव यूपी में हुए, लेकिन इन चुनावों में कोई दंगा नहीं हुआ.
सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी चुनावों का उदाहरण देकर पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में क्या हाल हुआ था, यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्षी देश को क्या पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आकर पूरी व्यवस्था को कैद कर देना चाहते हैं. इसके अलावा उनका दूसरा कोई उद्देश्य नहीं है.