दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी आदित्यनाथ का विपक्षियों पर हमला, बोले- क्या देश को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं - cm yogi comments on mamata banerjee

सीएम योगी ने अपने एक बयान में पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर वहां की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे 6 साल से ज्यादा से यूपी के सीएम हैं. इतने समय में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Jul 31, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 2:29 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे 2017 से यूपी के सीएम हैं. इतने सालों में यहां कोई दंगा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाले बड़े-बड़े लोग देखें कि चुनाव कैसे होने हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव, नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव यूपी में हुए, लेकिन इन चुनावों में कोई दंगा नहीं हुआ.

सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी चुनावों का उदाहरण देकर पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में क्या हाल हुआ था, यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्षी देश को क्या पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आकर पूरी व्यवस्था को कैद कर देना चाहते हैं. इसके अलावा उनका दूसरा कोई उद्देश्य नहीं है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल की हिंसा में जो देखने को मिला, वह दुखद है. वहां हिंसा के दौरान विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं को जिस तरह से मारा गया, यह लोगों की आंखों को खोलने वाली हैं. ऐसी घटनाओं पर कोई बोलता नहीं है. उन्होंने जम्मू -कश्मीर की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 1990 में कश्मीर में जो हुआ, उस पर सभी मौन थे. किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि आखिर ये दोहरा दृष्टिकोण क्यों अपनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:CM Yogi का बड़ा बयान, ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही, गलती मुस्लिम पक्ष से हुई है

Last Updated : Jul 31, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details