लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से अकासा एयर (Akasa Air) की सेवाएं प्रारंभ होने पर प्रसन्नता जाहिर की. लखनऊ से अकासा एयर की पहली उड़ान शुरू होने की पूर्व संध्या पर एयरलाइंस के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पहला बोर्डिंग पास (प्रतीकात्मक) प्रदान कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में पांच बार लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया. आज उनकी जयंती पर लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के लिए नई हवाई सेवा प्रारंभ हो रही हैं. यह हम सभी के लिए हर्षदायक है.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई 'उड़ान' योजना' का उत्तर प्रदेश ने अत्यधिक लाभ प्राप्त किया है. प्रधानमंत्री मोदी का 'हवाई चप्पल पहनने वाले आम आदमी के हवाई उड़ान' का सपना देखा था. उत्तर प्रदेश में बेहतर होती हवाई सेवाएं, इस स्वप्न के साकार होने जैसी हैं. एयर एशिया (air asia) के अधिकारियों से वायुयान के मॉडल, रूट, ईंधन, किराया आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु-लखनऊ-मुंबई रूट के लिए अकासा एयर(Akasa Air) अपनी वायुसेवा शुरू कर रही है. इसे वाराणसी से भी जोड़ा जाना चाहिए. यह रूट सर्वाधिक यात्रियों वाला है. यह प्रदेशवासियों और अकासा एयर(Akasa Air) दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.
सीएम योगी ने कहा कि विकास की गति को तेज करने में कनेक्टिविटी का बड़ा योगदान है. इस लिहाज से प्रदेश में एक्सप्रेस वे का निर्माण और अधिकाधिक शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ा जा रहा है. हवाई सेवाओं को बेहतर करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए प्रदेश सरकार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(Airport Authority of India) का सहयोग भी ले रही है. योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में मुख्यतः लखनऊ और वाराणसी में ही एयरपोर्ट थे. गोरखपुर और आगरा में आंशिक रूप से क्रियाशील एयरपोर्ट थे, तब चार एयरपोर्ट से मात्र 25 गंतव्यों तक वायुसेवा उपलब्ध थी, आज नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं और 10 पर काम जारी है. आज प्रदेश से 75 गंतव्यों तक वायुसेवा की सुविधा है. वर्ष 2017 के पहले गोरखपुर से दिल्ली तक केवल एक फ्लाइट थी. आज 14 उड़ानें हैं. मैं जब पूछता हूं तो पता लगता है कि सभी भरकर आती हैं और भरकर ही जाती हैं. इसने गोरखपुर के विकास को नई गति दी है.