महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने महराजगंज जिले के पनियरा विधानसभा (UP Assembly Election 2022) क्षेत्र के परतावल में जनसभा करके विपक्ष पर तीखा हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की आंधी अब सुनामी में बदलने वाली है. इस आंधी में दंगाबाज व दगाबाज उड़ जाएंगे. विधानसभा चुनाव के परिणामों की आहट मिलते ही दंगाई व माफिया के आका ऑस्ट्रेलिया और छुटभैये नेपाल भाग जाएंगे. बुलडोर चलता रहेगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम की आहट मिलते ही दंगाई व माफिया के आका 10 मार्च के बाद ऑस्ट्रेलिया भागने की फिराक में हैं. कुछ खासमखास व छुटभैये अन्य देशों का रुख करने वाले हैं. सब अभी से टिकट बुक करा रहे हैं. जो बचे-खुचे छुटभैये हैं, वह कहीं और नहीं भाग पाएंगे तो नेपाल की राह पकड़ लेंगे. महराजगंज क्षेत्र का चुनाव छठवें चरण में तीन मार्च को होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन मार्च को प्रचंड बहुमत का जोरदार छक्का मारा जाएगा. मुख्यमंत्री के निशाने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रहे. उन्होंने कहा कि दंगाइयों व माफिया को प्रश्रय देने व भ्रष्टाचार का पोषण करने वालों ने चुनाव से पहले यूपी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. लेकिन विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ कानून-व्यवस्था पर कुछ नहीं कह सके. अब जनता, काम गिनाकर भाजपा को समर्थन दे रही है. विपक्ष को जनता ने ही माकूल जवाब दे दिया है.
पढ़ें: UP Assembly Elections 2022: छठे चरण के लिए आज शाम 6 बजे से थम जाएगा प्रचार, 3 मार्च को होगा मतदान
मच्छर और माफिया के खिलाफ 25 वर्ष पहले लड़ाई प्रारम्भ हुई थी
अब यह लड़ाई अंतिम विजय की ओर अग्रसर है. माफिया व अपराधी यहां के गरीब व व्यापारियों की संपत्ति हड़प लेते थे. गुंडा टैक्स वसूलते थे. अब ऐसा करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता. नीयत साफ हो तो नियंता भी मददगार बनते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना प्रबंधन की दुनिया सराहना कर रही है. योगी ने कहा कि 2017 के पहले बिजली, राशन, गरीबों के आवास का पैसा माफिया ले जाते थे. अब ऐसा नहीं होता. यूपी के लोगों को कोई कष्ट न हो, इसके लिए माफिया पर नकेल कसी गई. बीमारियों से मुक्ति दिलाई गई. विकास योजनाओं को आगे बढ़ाया. सरकार का बुलडोजर एक्सप्रेस वे बना रहा है तो माफिया थर-थर कांप रहे हैं. इस चुनाव में जनता को विपक्ष के बहुरूपियों से सावधान रहना होगा.
पांच चरण में ही भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रविवार को पांचवें चरण के मतदान होंगे. अब तक जो रुझान मिले हैं, उसके मुताबिक पांचवें चरण में ही भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल जाएगा. छठवें व सातवें चरण का मतदान होते ही भाजपा 300 पार के लक्ष्य से भी आगे होगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनवाई है। भाजपा सरकार सड़क, बिजली व पानी पर काम कर रही है। खाद कारखाना, एम्स, मेडिकल कॉलेज व चीनी मिल का निर्माण पूरा हो गया है. रोजगार के साथ हर वर्ग को सम्मान दिया जा रहा है. बिना भेदभाव के ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. हर तीर्थ स्थल का विकास कर उसे दर्शनीय बनाया जा रहा है.
दंगाइयों की साथी नहीं, विकास करने वाली दमदार सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास करने वाली दमदार सरकार है. दंगाइयों का साथ देने वाली सरकार नहीं चाहिए. प्रदेश वही है और प्रशासन भी वही है. पहले दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था. ईद-बकरीद पर बिजली आती थी, लेकिन होली-दिवाली पर गुल रहती थी पश्चिम में बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. महिलाएं बाजार नहीं निकल पाती थीं. कसाई दरवाजे से मवेशियों को उठा ले जाते थे. अब न तो दंगे होते हैं और न ही कर्फ्यू लगता है. दंगा करने वालों का फोटो सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा हो जाता है.