दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, गुंडा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी उतर गई, यूपी में सबकुछ चंगा - सीएम योगी आदित्यनाथ

शामली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के गुंडाराज पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 24, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 5:54 PM IST

शामलीः जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सरकार में यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग ज्यादा उछल-कूद कर रहे थे, उनकी गर्मी उतर गई है. अब यहां न कर्फ्यू लगता है और न दंगा होता है..यूपी में अब सबकुछ चंगा है. योगी ने कहा कि गुण्डा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी उतर गई है. कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला भी नहीं बचा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये कहा.

सीएम ने कहा कि पहले कर्फ्यू लग जाता था, लेकिन अब कावड़ यात्रा निकलती है. पहले दंगा होता था, गुण्डा टैक्स वसूला जाता था लेकिन अब गुण्डा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी शांत हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में जनता से कहा था कि सभी निश्चित होकर अपना काम करें.

डबल इंजन की सरकार ने यूपी की जनता को सुरक्षा की गारंटी दी थी. सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कहा था कि दस मार्च 2022 को गर्मी शांत हो जाएगी और मई-जून में यूपी को शिमला बना देंगे. सीएम ने कहा कि अब सबकी गर्मी शांत हो चुकी है. गुंडा टैक्स वसूलने वाले कहां चले गए, कोई पता ही नहीं. अब कोई उनके लिए दो बूंद आंसू बहाने वाला भी नहीं बचा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शामली जिले के कैराना और कांधला में बेहतर कानून व्यवस्था को देखकर खुशी होती है, जबकि पिछले सरकारों में यहां के लोग गुण्डागर्दी और पलायन से त्रस्त थे. अब शामली जिले में फिर से रौनक लौट गई है. व्यापारी और बेटियां भी सुरक्षित है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि हमने तय किया है कि निजी नलकूपों वाले हर किसान को फ्री बिजली उपलब्ध कराएंगे. उन्होंनें कहा कि अब एक बड़ा कार्यक्रम कर योजना के लागू होने की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी.

योगी ने कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वालों को अब जनता ने किनारे लगा दिया है. हमारी सरकार सभी वर्गों के लोगों का विकास कर रही है. लोगों को बड़े पैमाने पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

नाथ संप्रदाय के कार्यक्रम में भी हुए शामिल
शामली में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के गांव खेडी बैरागी में नाथ संप्रदाय के बाबा न्यादरदास की 121वीं जयंती पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे में शामिल हुए. इसके बाद उनका चौपर अमरोहा के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ के फ्लैट में असद ने बनाया था टॉर्चर रूम, ऐसे ढाता था जुल्म, देखिए Viral Video

Last Updated : Apr 24, 2023, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details