प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात (cm yogi meeting with mohan bhagwat) की. संघ प्रमुख मोहन भागवत 16 से 19 अक्टूबर तक चली आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल हुए थे. 22 अक्टूबर को मोहन भागवत प्रयागराज से रवाना होंगे.
आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत से सीएम योगी ने मुलाकात की. सीएम योगी जब वात्सल्य परिसर में पहुंचे तो उन्होंने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.इसके बाद सीएम योगी ने सरसंघ चालक मोहन भागवत के साथ कई मुद्दों को लेकर चर्चा की. चार दिनों तक चली कार्यकारी मंडल की बैठक में लिए गए फैसलों पर भी चर्चा हुई. संघ प्रमुख ने बातचीत के दौरान देश में बढ़ते जनसंख्या असंतुलन की मुख्य वजहों और उसे नियंत्रित करने के लिए देश भर में कानून बनाकर उसे लागू करने पर भी चर्चा की. इस दौरान संघ प्रमुख ने आरएसएस के सौ साल पर पूरे होने पर प्रस्तावित आयोजनों और संघ की तरफ से गांवों के विकास के लिए रोजगार बढ़ाने की योजना की जानकारी दी.