प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के गिरोह के कब्जे से छुड़ाई गयी जमीन पर भूमिपूजन किया. इस जमीन पर अब गरीबों के लिए 75 घर बनाए जाएंगे.
अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर सीएम योगी ने किया भूमिपूजन, बनाए जाएंगे 75 फ्लैट
उत्तर प्रदेश में सरकार माफिया के खिलाफ सख्त तेवर अपनाए हुए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाहुबली अतीक अहमद और उसके गुर्गों के कब्जे से खाली करायी गयी जमीन पर भूमिपूजन किया है. इस जमीन पर अब गरीबों के लिए आशियाना बनेगा.
अतीक अहमद गैंग के कब्जे से मुक्त करायी गयी जमीन पर अब गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज से ही इस बात का ऐलान किया था कि माफिया के कब्जे से खाली करवायी गयी जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान हाईकोर्ट के वकीलों के एक कार्यक्रम में दो साल पहले किया था. अब उन्होंने अपने इसी ऐलान के तहत रविवार को प्रयागराज में भूमि पूजन किया.
इसे भी पढ़ें - ईडी ने अतीक अहमद की 8.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की