दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतीक-अशरफ हत्या: UP में हाई अलर्ट, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, धारा-144 लागू, जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. धारा 144 लागू कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है..

अतीक अहमद
अतीक अहमद

By

Published : Apr 16, 2023, 1:59 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 6:46 AM IST

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज अस्पताल के बाहर हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. सीएम ने तुरंत हाई लेवल मीटिंग बुलाई है और पूरे मामले के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने तीन सदस्यीय जुडिशल कमिशन के गठन के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, सूत्रों के हवाले से ये भी खबर मिल रही है कि 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

उत्तरप्रदेश में हाई अलर्ट हो गया है. वहीं, प्रयागराज समेत पूरे उत्तरप्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जोन, कमिश्नरेट और जिलों की पुलिस को अलर्ट करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कानून व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती के आदेश दिये गए हैं. सीएम ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज जाने के निर्देश दिए हैं.

गौर हो कि, पूरे प्रयागराज जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी भी तैनात है. सके आसपास के जिलों से भी फोर्स मंगवाई गई है. डीजीपी आरके विश्वकर्मा पूरे घटनाक्रम पर खुद नजर बनाए हुए हैं.

पुराने शहर के इलाके में जिले भर की फोर्स को बुलाकर तैनात किया जा रहा है.पुलिस पीएसी के साथ ही आर ए एफ को अलग अलग इलाकों में तैनात किया जा रहा है.इसी बीच चकिया इलाके में अतीक अहमद के घर के आसपास पथराव किए जाने की सूचना मिली है.इसके साथ ही एक गाड़ी में आगजनी की सूचना भी मिली है.लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.साथ ही एटीएम में ने भी तोड़फोड़ की गई है.

ये भी पढ़ें - अतीक-अशरफ हत्याकांड : अखिलेश ने बताया 'अपराध की पराकाष्ठा', स्वतंत्र देव बोले- पाप-पुण्य का हिसाब यहीं

Last Updated : Apr 16, 2023, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details