दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी, राम मंदिर और एसटीएफ के एडीजी को बम से उड़ाने की धमकी, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), राम मंदिर और एसटीएफ के एडीजी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर ई-मेल करने वाले की तलाश में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 6:19 AM IST

लखनऊ:यूपी के सीएम योगी, श्री राम मंदिर और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश समेत भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई है. किसान नेता की तहरीर पर धमकी भरा ई-मेल प्राप्त होने के बाद यूपी 112 के इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की.

आईएसआई से जुड़ा हुआ है शख्स
भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को जुबेर खान नाम के एक शख्स की ई-मेल आईडी से धमकी भेजी गई थी. इस ई-मेल में जुबेर ने खुद को आईएसआई से जुड़ा हुआ बताया था. वहीं, देवेंद्र तिवारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसके साथ ही एटीएस और एसटीएफ की टोमों को भी लगाया गया है. पुलिस की इन टीमों के अलावा कई जांच एजेंसियां भी ई-मेल करने वाले शख्स की तलाश में जुटी हैं. बता दें कि देवेंद्र को 27 दिसंबर की शाम को जुबेर खान के नाम से ई-मेल भेजा गया था. इस ई-मेल के बाद देवेंद्र तिवारी ने यूपी 112 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टैग करते हुए मामले की जानकारी दी.

पहली भी मिल चुकी है धमकी
देवेंद्र तिवारी से प्राप्त ई-मेल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश और देवेंद्र तिवारी को गौ सेवक बताते हुए बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. इसके साथ ही अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई. देवेंद्र तिवारी का कहना है कि इससे पहले भी उन्हें इस तरह की धमकी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. लेकिन, अभी कोई समुचित कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस की ओर से आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन, उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है.

यह भी पढे़ं- जेपी नड्डा बोले- 2014 से पहले और आज के अंतर को गरीब आदमी से पूछिए, सब बता देगा

यह भी पढे़ं- केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के 'तहरीक ए हुर्रियत' संगठन पर लगाया प्रतिबंध

Last Updated : Jan 1, 2024, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details