रायपुर:बुधवार 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. विष्णुदेव साय के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. विष्णुदेव साय के साथ 13 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. अफसरों को आयोजन की तैयारी करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
पीएम मोदी और शाह होंगे शामिल: साइंस कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अभी से सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम होने शुरु हो गए हैं. साइंस कॉलेज के मैदान को बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचेंगे इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप नड्डा भी कार्यक्रम में मौजदू रहेंगे. कई केंद्रीय मंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे जिनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे. छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे.