तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य में एलडीएफ की लगातार दूसरी बार बनी सरकार में गृह समेत कई महत्त्वपूर्ण विभाग अपने पास रखेंगे जबकि उनके दामाद पी ए मोहम्मद रियास लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और वीना जॉर्ज स्वास्थ्य विभाग संभालेंगी. रियास और जॉर्ज दोनों पहली बार मंत्री पद संभालेंगे.
पूर्व पत्रकार एवं अरनमुला से विधायक जॉर्ज, लोकप्रिय के के शैलजा की जगह लेंगी, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ राज्य की जंग में प्रमुख भूमिका निभाई थी और जिन्हें नये मंत्रिमंडल में जगह न देने से गहमागहमी बढ़ गई है. विजयन गृह, निगरानी और आईटी समेत कई अन्य विभाग संभालेंगे जबकि उनके विश्वासपात्र एवं पहली बार विधायक बने के एन बालगोपाल वित्त विभाग संभालेंगे. वह हाई-प्रोफाइल टी एम थॉमस इसाक की जगह लेंगे.
केरल में सीएम विजयन ने अपने पास रखा गृह एवं आईटी विभाग, वीना जॉर्ज होंगी नई स्वास्थ्य मंत्री - CM Vijayan retained Home and IT Dept
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य में एलडीएफ की लगातार दूसरी बार बनी सरकार में गृह समेत कई महत्त्वपूर्ण विभाग अपने पास रखेंगे जबकि उनके दामाद पी ए मोहम्मद रियास लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और वीना जॉर्ज स्वास्थ्य विभाग संभालेंगी. रियास और जॉर्ज दोनों पहली बार मंत्री पद संभालेंगे.
पढ़ें :शैलजा को शामिल न किया जाना पार्टी की स्थिति के अनुरूप: विजयन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अलावा जॉर्ज को महिला एवं बाल कल्याण विभाग का जिम्मा भी सौंपा गया है. गुरुवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद, विजयन ने संबंधित मंत्रियों के विभागों की सूची राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपी थी और इस संबंध में सरकारी आदेश देर रात जारी किया गया. मीडिया के लिए यह आदेश शुक्रवार को जारी किया गया.
माकपा नीत 21 सदस्यीय मजबूत मंत्रालय ने गुरुवार शाम सेंट्रल स्टेडियम में पद की शपथ ली. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण समारोह साधारण रखा गया था. विजयन के अलावा माकपा के सभी 11 मंत्री, मंत्रालय में नये चेहरे हैं.
इनपुट: भाषा